गौरी गांव : एक व्यक्ति की धारदार औजार से की गई हत्या, दो गंभीर रूप से घायल
भोगनीपुर कोतवाली के देवराहट थाना अंतर्गत गौरी गांव में शुक्रवार दोपहर दो पक्षों में मेड काटने को लेकर हुए विवाद के चलते एक व्यक्ति की फावड़ा मारकर नृशंस हत्या कर दी गई।वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

- घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
- आलाधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- फरार आरोपियों की तलाश जारी
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के देवराहट थाना अंतर्गत गौरी गांव में शुक्रवार दोपहर दो पक्षों में मेड काटने को लेकर हुए विवाद के चलते एक व्यक्ति की फावड़ा मारकर नृशंस हत्या कर दी गई।वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी तथा थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है तथा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के देवराहट थाना अंतर्गत गौरी गांव में शुक्रवार दोपहर दो पक्षों में मेड काटने को लेकर अचानक विवाद शुरू हो गया।


देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा उग्र हो गया कि एक पक्ष के कल्लू,कमलेश तथा अमलेश पुत्र रतीराम ने दूसरे पक्ष के राजेश पुत्र कैलाश उम्र करीब 40 वर्ष की फावड़ा मारकर हत्या कर दी।वहीं पिता कैलाश व पुत्र अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गए।अचानक दिनदहाड़े हुई हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।थाना पुलिस ने घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय,क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़,थाना अध्यक्ष रीना सिंह ने पुलिस फोर्स व फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में बारीकी से जांच पड़ताल की।फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।तत्पश्चात शव के पंचनामा की विधिक कार्यवाही की गई है।
वहीं दिनदहाड़े हुई हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।थानाध्यक्ष रीना सिंह ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।तहरीर पर मामला पंजीकृत कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.