ग्राम पंचायत असेवा में सोशल ऑडिट का कार्य संपन्न
विकासखंड मलासा के अंतर्गत ग्राम पंचायत असेवा में बुधवार को सोशल ऑडिट टीम द्वारा सोशल ऑडिट का कार्य संपन्न कराया गया जिसमे वित्तीय वर्ष 2021 22 के दौरान मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किए गए विकास कार्यों की जांच की गई।

पुखरायां, अमन यात्रा । विकासखंड मलासा के अंतर्गत ग्राम पंचायत असेवा में बुधवार को सोशल ऑडिट टीम द्वारा सोशल ऑडिट का कार्य संपन्न कराया गया जिसमे वित्तीय वर्ष 2021 22 के दौरान मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किए गए विकास कार्यों की जांच की गई।ब्लॉक सोशल कोर्डिनेटर रमाकांत बाजपेई ने बताया कि बुधवार को विकासखंड के असेवा ग्राम पंचायत में सोशल ऑडिट टीम द्वारा बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता मनरेगा श्रमिक चेतराम ने की वहीं बैठक में वित्तीय वर्ष 2021 22 में कराए गए विकास कार्यों का सोशल ऑडिट वहां मौजूद सोशल ऑडिट टीम द्वारा किया गया ब्लॉक कोर्डिनेटर रमाकांत बाजपेई ने बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2021 22 के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की गई.
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खेल एवं विकास प्रोत्साहन समिति की हुई बैठक
वित्तीय वर्ष के दौरान कुल 5 विकास कार्य कराए गए जिनमें ब्रक्षारोपण नाली निर्माण कार्य चकरोड निर्माण कार्य तथा पंचायत भवन निर्माण का कार्य संपन्न कराया गया वहीं उन्होंने बताया कि सोशल ऑडिट के दौरान पंचायत भवन निर्माण के बिल तथा बाउचर टीम को उपलब्ध नही कराए गए वहीं ग्राम प्रधान नम्रता देवी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021 22 के दौरान ग्राम पंचायत में एक भी आवास आवंटित नही किया गया जिस पर टीम द्वारा आवासों का सोशल ऑडिट नही किया जा सका तथा मनरेगा मजदूरों के द्वारा बताया गया कि उन्हें मजदूरी उपरांत मजदूरी पर्ची नहीं दी जाती है।इस मौके पर सोशल ऑडिट टीम सदस्य रामकेश अर्फान रंजू पाल अजीत सिंह रोजगार सेवक अजीत सिंह तकनीकी सहायक अमित कुमार आदि लोग भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.