ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी बच्चों को शिक्षक देंगे गृह कार्य
बेसिक शिक्षा परिषद से संबद्ध परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से शुरू होने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं पाएंगे।
लखनऊ / कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा परिषद से संबद्ध परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से शुरू होने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं पाएंगे।
उन्हें बच्चों को गृहकार्य देना होगा ताकि लंबी अवधि के ग्रीष्म अवकाश के कारण बच्चों के पठन-पाठन में निरंतरता बनी रहे। स्कूल खुलने के बाद बच्चों को दिए गए गृह कार्य का शिक्षकों को मूल्यांकन भी करना होगा। जिले में 1926 परिषदीय विद्यालय हैं। शिक्षकों को परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को सभी विषय में गृह कार्य देना होगा, उनकी रुचि के अनुरूप प्रोजेक्ट वर्क भी देना होगा। विज्ञान विषय में ऐसी विषय वस्तु पर प्रोजेक्ट दिया जाएगा, जो भविष्य में बच्चों को विज्ञान प्रदर्शनी और इंस्पायर अवार्ड में सहायक हो।
बीएसए रिद्धी पाण्डेय का कहना है कि ग्रीष्मावकाश के लिए शिक्षक बच्चों को गृह कार्य देंगे। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के नामांकन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। समाज में परिषदीय स्कूलों के प्रति सकारात्मक सोच पैदा हुई है। शिक्षक भी कान्वेंट की तर्ज पर बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं।