परिषदीय स्कूलों में मनाया गया प्रवेश उत्सव
परिषदीय स्कूलों में परीक्षा समाप्ति और रिपोर्ट कार्ड वितरण के बाद प्रवेश की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। स्कूलों में प्रवेश उत्सव का दौर चल रहा है। बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए रैली निकालकर अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। नवीन शैक्षिक सत्र में नामांकन वृद्धि एवं सेवित क्षेत्र में 6-14 आयु वर्ग के अधिकाधिक बच्चों के नामांकन हेतु नवप्रवेशीय छात्रो के रूचिपूर्ण वातावरण सृजन हेतु प्राथमिक विद्यालय नौहा नौगांव में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया

- स्कूल चलो अभियान ने पकड़ी गति
- प्रवेश उत्सव स्कूल चलो अभियान रैली
कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में परीक्षा समाप्ति और रिपोर्ट कार्ड वितरण के बाद प्रवेश की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। स्कूलों में प्रवेश उत्सव का दौर चल रहा है। बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए रैली निकालकर अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है।
नवीन शैक्षिक सत्र में नामांकन वृद्धि एवं सेवित क्षेत्र में 6-14 आयु वर्ग के अधिकाधिक बच्चों के नामांकन हेतु नवप्रवेशीय छात्रो के रूचिपूर्ण वातावरण सृजन हेतु प्राथमिक विद्यालय नौहा नौगांव में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। नवीन शैक्षिक सत्र में छत्रांकन वृद्धि हेतु प्राथमिक विद्यालय नौहा नौगांव रसूलाबाद में आयोजित की गई। प्रधानाध्यापक अमित मिश्रा द्वारा निपुण भारत अभियान, सर्व शिक्षा अभियान, शारदा अभियान, समेकित शिक्षा कार्यक्रम, डीबीटी योजना, समाज कल्याण योजनाओं के परिपेक्ष में तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला गया।
जनसमुदाय से विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन की अपील की गई।बच्चों ने बेटा बेटी एक समान पढ़ लिखकर सब बने महान, स्कूल पढ़ने जायेंगे माता पिता का मान बढ़ायेंगे, 21वीं सदी की यही पुकार शिक्षा है सबका अधिकार, शिक्षा से देश सजायेंगे, हर बच्चे को पढ़ायेंगे, घर घर दीप जलाओ अपने बच्चे को अभी पढ़ाओ आदि नारों से जागरूकता प्रदर्शित की। इस रैली में विद्यालय के सहायक अध्यापक अविनाश चंद्र, पूनम मिश्रा, सोनिका, स्वेता कटियार, रागिनी कटियार व गांव के रामबाबू सविता व आंगनवाड़ी कार्यकत्री अनीता उपस्थित रही।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.