चकिया: रघुनाथपुर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर समय सारणी के अनुसार कार्ड धारकों में खाद्यान्न का वितरण, राशन पाकर चहंकते है कार्ड धारक…..
रघुनाथपुर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर प्रत्येक माह कार्डधारक सुचारू ढंग से राशन पाकर खुश रहते हैं। शासन द्वारा महीने में दो बार राशन गरीबों को दिया जा रहा है। जो कोटेदार रामाश्रय कुमार द्वारा समयानुसार कार्ड धारकों को राशन का वितरण किया जाता है।

- सुचारू ढंग से प्रतिमाह खाद्यान्न पाकर कार्डधारक रहते हैं खुश
- पिछले दिनों साजिशकर्ताओं द्वारा दुकान पर कराया गया था प्रदर्शन- कोटेदार
चकिया, चंदौली। रघुनाथपुर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर प्रत्येक माह कार्डधारक सुचारू ढंग से राशन पाकर खुश रहते हैं। शासन द्वारा महीने में दो बार राशन गरीबों को दिया जा रहा है। जो कोटेदार रामाश्रय कुमार द्वारा समयानुसार कार्ड धारकों को राशन का वितरण किया जाता है। गोदाम में राशन का स्टॉक व तौल मशीन का बराबर मेंटेनेंस भी रखने का कार्य कोटेदार द्वारा किया जाता है। पिछले दिनों गांव के कुछ साजिशकर्ताओं ने कार्ड धारकों को बहला फुसला कर प्रदर्शन करवाया था। जो पूरी तरह गलत रहा। सरकारी गल्ले का स्टॉक गोदाम में बराबर बना रहता है व ऊपर से सप्लाई विभाग के अधिकारियों द्वारा राशन की समीक्षा भी होती रहती है।
बतादें कि पिछले कई दिनों से रघुनाथपुर गांव के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कोटेदार रामाश्रय कुमार द्वारा राशन का वितरण सुचारू व समयानुसार किया जा रहा है। शासन द्वारा गरीबों को महीने में दो बार राशन देने का कार्य किया जा रहा है। जिससे गरीब पात्र व्यक्तियों का आजीविका अच्छे ढंग से चल रहा है। वही राशन का वितरण कार्ड धारकों में महीने में दो बार आदेश के अनुसार कोटेदार द्वारा किया जाता है। यही नहीं कोटेदार द्वारा गोदाम में सरकारी गल्ले का स्टाफ सहित तौल मशीन का भी मैनेजमेंट पर बराबर ध्यान रहता है। सरकारी गल्ले की समीक्षा सप्लाई विभाग के ऊपर के अधिकारियों द्वारा बराबर की जाती है। जिससे कोई भी कोटेदार सरकारी गल्ले में घालमेल नहीं कर सकता है।
कोटेदार रामाश्रय कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा कार्ड धारकों में समयानुसार सुचारू ढंग से आदेश के अनुसार राशन का वितरण किया जाता है। गोदाम में गले का स्टॉक व तौल मशीन का भी मेरे द्वारा बराबर मैनेजमेंट करके रखा जाता है। फिर भी गांव के कुछ साजिशकर्ताओं ने अन्य दुकान के कार्ड धारको सहित रघुनाथपुर दुकान के 1, 2 कार्ड धारक को बहला-फुसला कर प्रदर्शन करवाया गया था। जो पूरी तरह गलत रहा। कोटेदार ने बताया कि मैं इमरजेंसी में किसी कारण दवा लेने वाराणसी बीएचयू चला गया था। जिसपर गांव के साजिशकर्ताओं ने यह प्लानिंग करते हुए मेरे खिलाफ साजिश रची थी। कोटेदार ने कहा कि मेरे गोदाम में हमेशा गल्ले का स्टॉक बना रहता है। इसकी सूचना सप्लाई विभाग को भी बराबर होती है। तौल मशीन भी सही है।किसी के ऊपर इस तरह की साजिश रचने व बदनाम करने वालों के खिलाफ कोटेदार ने जिला प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.