सड़क हादसे रोकने और टक्कर के बाद वाहन लेकर भागने की प्रवृत्ति रोकने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट में हिट एंड रन से संबंधित कानून में बदलाव के विरोध में सोमवार को रनिया थाना क्षेत्र के विसायकपुर के पास दोनो लेन पर ट्रक चालकों ने चक्का जाम कर दिया था। 2 घंटे 40 मिनट विसायकपुर के पास हाईवे में जाम लगाए रहे। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय, सीओ रविकांत गौड़, रनिया थाना प्रभारी महेंद्र कुमार के समझाने के बाद उन्होंने विसायकपुर में जाम खोल दिया। इसके बाद भारी वाहन चालक 3 किलोमीटर चले और रनिया थाना क्षेत्र के किसरवल मोड़ के सामने हाईवे पर फिर से जाम लगा दिया।
कस्बे में जाम लगाने वाले आधा सैकड़ा स्थानीय लोग भी शामिल थे। स्थानीय लोगो की मदद से चालकों को बल मिल रहा था। पुलिस ने लाठी पटकने के बाद चालक और स्थानीय लोग मौके से भागे। इसके बाद एक घंटे 15 मिनट के बाद जाम खुल सका। मंगलवार को रनिया पुलिस ने हाईवे जाम में स्थानीय अज्ञात 100/1100 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वही रनिया में हाईवे जाम पर बीच में गाड़ी खड़ी करने वाला हाइड्रा यूपी 77 ऐटी 4445 व एक महिंद्रा ट्रैक्टर यूपी 77 एडी 8953 व एक पॉवर ट्रैक ट्रेक्टर यूपी 78 ईएस 9788 व एक अज्ञात वाहन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में रनिया एसओ महेंद्र कुमार ने बताया कि हाईवे जाम व उपद्रोह करने वाले 100 से 110 अज्ञात पर धारा 147, 149, 336, 341, 342, 353, 504, 506 आईपीसी मुकदमा दर्ज किया गया है।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.