बिजनेस
भारतीय तेल कंपनियों की मार्च में पेट्रोल की बिक्री 27 फीसद बढ़ी, डीजल में 28 फीसद का इजाफा
तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्प हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प और भारत पेट्रोलियम भारत के खुदरा ईंधन आउटलेट का लगभग 90% हिस्सा शेयर करती है। तीनों कंपनियों ने पिछले महीने 24.7 लाख टन गैसोलीन और 64.1 लाख टन गैसोइल की बिक्री की।
