चीन में Tesla का बोलबाला, महज 3 महीनों में बिक गई 70,000 कार, जानें भारत में लॉन्च को लेकर क्या है रिपोर्ट
चीन दुनिया के सबसे बड़े ईवी मार्केट के लिए प्रसिद्व है। वहीं अमेरिकी ईवी निर्माता टेस्ला के एक वेबसाइट को दिए गए बयान के अनुसार 2021 की पहली तिमाही में चीन में 70000 इलेक्ट्रिक कारों को सेल किया है। जो कंपनी की विश्व स्तर पर ब्रिकी का 37 प्रतिशत है।
नई दिल्ली, अमन यात्रा । भारत में टेस्ला के आगमन का लोगों में बेसब्री से इंजतार हो रहा है, हाल ही में टेस्ला भारत के कुछ प्रमुख शहरों में अपने शोरूम के लिए जगह देखने को लेकर चर्चा में थी। लेकिन आज टेस्ला भारत की वजह से नहीं बल्कि चीन की वजह से चर्चा में है। दरअसल, चीन में टेस्ला की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2020 के मुकाबले इस साल Tesla की चीन में बिक्री दोगुनी हो सकती है।
चीन दुनिया के सबसे बड़े ईवी मार्केट के लिए प्रसिद्व है। वहीं अमेरिकी ईवी निर्माता टेस्ला के एक वेबसाइट को दिए गए बयान के अनुसार 2021 की पहली तिमाही में चीन में 70,000 इलेक्ट्रिक कारों को सेल किया है। जो कंपनी की विश्व स्तर पर ब्रिकी का 37 प्रतिशत है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन में 2021 में कुल 226,000 वाहन सेल किए गए हैं, यानी हर तीन ईवी में से एक टेस्ला ईवी रही है।
चाइना पैसेंजर कार एसोसिएशन के नए आंकड़ों के अनुसार टेस्ला ने मार्च में 35,748 वाहनों की बिक्री की है, जो कि फरवरी में बेची गई यूनिट के मुकाबले लगभग दोगुनी थी और मार्च 2020 में 200% अधिक। अपनी Q4 2020 रिपोर्टिंग में टेस्ला ने कहा कि उसने अपने शंघाई गिगाफैक्ट्री में मॉडल 3 के उत्पादन को एक सप्ताह में 5,000 से अधिक तक बढ़ा दिया था। नए बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि मार्च में 25,000 से अधिक मॉडल 3 बिक गया है।
भारत में लॉन्च पर रिपोर्ट : भारत में लांचिंग को लेकर बात करें तो कि टेस्ला की पहली कार को 2021 के मिड तक लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल दिल्ली में कमर्शियल संपत्तियों की तलाश कर रही है, जो कि 20,000-30,000 वर्ग फुट में फैली हो। टेस्ला राजधानी नई दिल्ली, मुंबई और टेक शहर के नाम से प्रमूख बेंगलुरु में अपनी शुरुआत करेगी।