डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के संग की समीक्षा, दिये निर्देश

उन्होंने एडीएम प्रशासन को निर्देशित किया कि एक टास्क फोर्स बनाकर निगरानी रखी जाये तथा सभी एसडीएम अपने अपने क्षेत्र में सर्तक रहे तथा कही किसी भी प्रकार की शिकायत नही मिलनी चाहिए।
कानपुर देहात,अमन यात्रा । जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों व अन्य विभागों के जेई, उप खण्ड अधिकारी, अधिशाषी अभियंता, पीडब्लूडी विभाग के अधिशाषी अभियंता आदि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विद्युत विभाग के कुछ संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन किए जाने की संभावना जिसके चलते सतर्कता तथा किसी प्रकार की लापरवाही न हो विद्युत आपूर्ति सही प्रकार से संचालित रहे तथा कही प्रकार से विद्युत बाधित न होने पाये। उन्होंने एडीएम प्रशासन को निर्देशित किया कि एक टास्क फोर्स बनाकर निगरानी रखी जाये तथा सभी एसडीएम अपने अपने क्षेत्र में सर्तक रहे तथा कही किसी भी प्रकार की शिकायत नही मिलनी चाहिए। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि संबंधित विभागों के अधिकारीगण व विद्युत विभाग के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.