चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं : क्षेत्राधिकारी
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश हेतु रविवार को सट्टी थाना पुलिस ने क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स संग फ्लैग मार्च निकाला।संयुक्त बल ने संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं है।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश हेतु रविवार को सट्टी थाना पुलिस ने क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स संग फ्लैग मार्च निकाला।संयुक्त बल ने संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं।साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें।क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।इस दौरान सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
चुनाव के दौरान किसी प्रकार के प्रलोभन में न आएं।अपने परिवार के साथ निर्भीक होकर मतदान करें।इस दौरान यदि कोई व्यक्ति धमकाने की कोशिश करता है तो इस बारे में पुलिस को अवश्य सूचित करें।चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर थाना प्रभारी शिवशंकर सहित बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल के जवान तथा पुलिस फोर्स मौजूद रहा।