उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

भारत उत्थान न्यास ने आयोजित की “भारत के उत्थान में महिलाओं की भूमिका” पर ई-संगोष्ठी

आज भारत उत्थान न्यास द्वारा राष्ट्रीय ई- संगोष्ठी विषय: भारत के पुनरूत्थान में महिलाओं की भूमिका एवं रानी दुर्गावती सम्मान समारोह का आयोजन गूगल मीट पर किया गया। संगोष्ठी का संचालन बंगलौर की डॉ. के. सुवर्णा एवं अतिथियों का स्वागत श्री सुजीत कुंतल के वक्तव्य से हुआ

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। आज भारत उत्थान न्यास द्वारा राष्ट्रीय ई- संगोष्ठी विषय: भारत के पुनरूत्थान में महिलाओं की भूमिका एवं रानी दुर्गावती सम्मान समारोह का आयोजन गूगल मीट पर किया गया। संगोष्ठी का संचालन बंगलौर की डॉ. के. सुवर्णा एवं अतिथियों का स्वागत श्री सुजीत कुंतल के वक्तव्य से हुआ। मुख्य अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय की प्रो नीता बोरा ने अपने वक्तव्य में महिलाओं को प्रत्येक अवसर का सदुपयोग और भारतीय संस्कृति और परम्पराओं के अनुसार जीवन जीने पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल ने सभी अतिथि महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाए प्रदान कीं।

संगोष्ठी में विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य रहीं देशभर की महिलाओं और पुरुषों को रानी दुर्गावती सम्मान प्रदान किया गया जिसमें डॉ. चम्पा सिंह वाराणसी, प्रोफेसर (डा०) सीमा वर्मा कानपुर, सुमित्रा चौधरी एडवोकेट नई दिल्ली, प्रो. (डॉ) सुनीता नारायणराव कावले चालीसगांव,
डॉ. सीमा मोरवाल राठोड़ मथुरा, डॉ सरला देवी चक्रवर्ती बदायूँ , डॉ. सुषमा देवी तेलंगाना, डॉ. शिव बचन वाराणसी, डॉ. नम्रता जैन मुरादाबाद, प्रो. नीता बोरा शर्मा नैनीताल, ज्योत्सना आर्य सोनी
बंगलौर, उर्मिला प्रसाद, बर्धमान, रमा अग्रवाल लखनऊ, अंजलि डुडेजा पौड़ी गढ़वाल, ललिता कश्यप हिमाचल, अर्चना मुद्गल हाथरस, चौहान शुभांगी मगनसिंह लातूर, शिल्पी शर्मा बदायूं, शालू गुप्ता बदायूं, नूतन गर्ग नई दिल्ली, डॉ. मंजु बडोला “नुपुर” ऋषिकेश, प्रीतिका.एन, केरल शामिल रहीं। धन्यवाद ज्ञापन लखनऊ की डां आनंदेश्वरी अवस्थी ने किया। यहां डॉ अनीता निगम, शीशी सिंह, डॉ प्रत्यूष वत्सल द्विवेदी, डॉ मंजू अवस्थी, डॉ रोचना विश्नोई, डॉ नवीन मोहनी निगम, वीरेन्द्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button