कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

समस्त विभाग अपना कार्य पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करें सम्पादित : राज्यमंत्री

ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग राज्यमंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम जी की अध्यक्षता में विकास भवन में विकास कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में सीएम डैशबोर्ड, जल निगम, महिला अपराध, पुलिस, मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधायक निधि, सांसद निधि के अन्तर्गत कार्य, सांसद आदर्श ग्राम योजना, नियमित ग्राम चौपाल के संचालन की स्थिति, आईजीआरएस, ग्राम सचिवालय, अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना, सफाई कर्मचारियों की तैनाती, एनआरएलएम, गौशाला, राजस्व वाद, मनरेगा, वृक्षारोपण, चिकित्सा, समाज कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा आदि विभागों की मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर अंकित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए विभागों की रैंकिंग अनुसार समीक्षा करते हुए रैकिंग में सुधार लाये जाने के निर्देश दिये गये.

Story Highlights
  • राज्यमंत्री ने विकास कार्यो की समीक्षा, कार्यो में प्रगति लाते हुए योजनाओं का लाभ निम्न् तबके तक पहुंचाने के निर्देश दिये
  • सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति अपने-अपने ग्रामों में करें सुनिश्चित, ग्रामों की साफ-सफाई पर दे विशेष जोर : राज्यमंत्री

कानपुर देहात : ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग राज्यमंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम जी की अध्यक्षता में विकास भवन में विकास कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में सीएम डैशबोर्ड, जल निगम, महिला अपराध, पुलिस, मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधायक निधि, सांसद निधि के अन्तर्गत कार्य, सांसद आदर्श ग्राम योजना, नियमित ग्राम चौपाल के संचालन की स्थिति, आईजीआरएस, ग्राम सचिवालय, अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना, सफाई कर्मचारियों की तैनाती, एनआरएलएम, गौशाला, राजस्व वाद, मनरेगा, वृक्षारोपण, चिकित्सा, समाज कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा आदि विभागों की मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर अंकित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए विभागों की रैंकिंग अनुसार समीक्षा करते हुए रैकिंग में सुधार लाये जाने के निर्देश दिये गये, उन्होंने पुलिस विभाग के अन्तर्गत शासन के अपेक्षानुसार महिला अपराधों पर अंकुश लगाने, गरीबों को प्राथमिकता पर न्याय दिलाने पर विशेष जोर दिया, उन्होंने जनपद में अपहरण, हत्या, लूट आदि घटनाओं की जानकारी ली तथा गुण्डाएक्ट के तहत की गयी कार्यवाहियों का जायजा लिया तथा ईमानदारी से अपने पदीय कार्यो का निर्वहन किये जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत किये जा रहे निर्माण कार्यो को जनवरी माह के अन्त तक पूर्ण करायें जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सांसद निधि, विधायक निधि के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की तथा सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड सरवनखेड़ा के मनेथू गांव के संतृप्तीकरण के उपरान्त नव चयनित ग्राम पूरनपुरवा का ग्राम विकास प्लान के अनुरूप माह फरवरी तक लक्ष्यों को कन्वर्जेन्स के माध्यम से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को नियमित प्राप्त होने वाली शिकायतों को पंजिका में दर्ज करते हुए निर्धारित समयावधि में सम्बन्धित विभाग से शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा किये जाने के साथ ही उसके गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने ग्राम चौपाल के नियमित आयोजन के दौरान समाज कल्याण, दिव्यांग सहित अन्य आवश्यक विभागों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम निनायां, द्ववारी, बिल्टी व गंगरौली में टंकी का निर्माण होने के उपरान्त भी जल संयोजन घरों तक नही दिया गया है, जिसमें उन्होंने प्राप्त शिकायत के आधार पर सख्त चेतावनी देते हुए निर्देश दिये कि किसी भी ग्राम में टंकी बनने के उपरान्त हर घर जल सुनिश्चित करने के साथ ही लीकेज आदि को चेक करते हुए खोदे हुए स्थान पर सड़क सुदृढ़ीकरण भी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने ग्राम सचिवालय के शत प्रतिशत संचालन तथा जर्जर अवस्था के ग्राम सचिवालयों का ध्वस्तीकरण नियमानुसार कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को समस्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती अपने-अपने ग्राम में सुनिश्चित करने के साथ ही ग्रामों में साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने एसएचजी समूहों को सुदृढ़ किये जाने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने गौशालाओं हेतु ग्राम समाज की निष्प्रयोज्य भूमि का चिन्हांकन करते हुए उनमें गौवंशों को संरक्षित करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व विभाग के अन्तर्गत घरौनी की कार्यवाही में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये।

इसके अतिरिक्त उन्होंने मनरेगा, चिकित्सा, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा आदि विभागों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने स्पोर्ट स्टेडियम, पोस्टमार्टम हाउस जैसी महत्वपूर्ण सड़कों का शीघ्र पैचवर्क कराते हुए उन सडकों का नवीनीकरण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में विधायक रसूलाबाद पूनम संखवार, जिला वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ सहित सम्मानित पदाधिकारीगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button