कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

भागवत कथा के छठवें दिन कृष्ण जन्म के बाद विवाह तक की लीला का श्रोताओं ने उठाया आनन्द 

जनकपुरी मैदान अकबरपुर कानपुर देहात में चल रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण की पावन कथा एवं सनातन महोत्सव में अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास ने कथा के छठे दिन बताया कि कामदेव की पराजय का नाम ही महारास है भगवान श्री कृष्ण ने वृंदावन में यमुना के तट पर जब महारास की तो कामदेव भगवान श्री कृष्ण की परीक्षा लेने आए लेकिन भगवान श्री कृष्ण का त्याग वैराग्य व गोपियों का भगवान श्री कृष्ण के प्रति सच्चा प्रेम देख कामदेव ने हार स्वीकार कर ली और कहां प्रभु में अगले जन्म में आपका पुत्र बनाकर आना चाहता हूं और कामदेव अगले जन्म में भगवान श्री कृष्ण के प्रदुमन नाम के पुत्र बनकर आए इस तरह भगवान भक्तों से अटूट प्रेम करते हैं। 

Story Highlights
  • 25 नवंबर को सनातन यात्रा का होगा शुभारंभ : आचार्य शिवाकांत महाराज 

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। जनकपुरी मैदान अकबरपुर कानपुर देहात में चल रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण की पावन कथा एवं सनातन महोत्सव में अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास ने कथा के छठे दिन बताया कि कामदेव की पराजय का नाम ही महारास है भगवान श्री कृष्ण ने वृंदावन में यमुना के तट पर जब महारास की तो कामदेव भगवान श्री कृष्ण की परीक्षा लेने आए लेकिन भगवान श्री कृष्ण का त्याग वैराग्य व गोपियों का भगवान श्री कृष्ण के प्रति सच्चा प्रेम देख कामदेव ने हार स्वीकार कर ली और कहां प्रभु में अगले जन्म में आपका पुत्र बनाकर आना चाहता हूं और कामदेव अगले जन्म में भगवान श्री कृष्ण के प्रदुमन नाम के पुत्र बनकर आए इस तरह भगवान भक्तों से अटूट प्रेम करते हैं।

आज की कथा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए डॉक्टर विवेक द्विवेदी, दीपू चौहान, बबलू कटियार, कथा में पहुंचे मुख्य अतिथियों के द्वारा व्यास पीठ का सम्मान किया गया कथा के प्रधान यजमान रामचंद्र गुप्ता , अंजू मिश्रा, राजेश गुप्ता , नीरू गुप्ता , अमरीश , अचिन गुप्ता , अभिषेक सिंह , लेखनी , जितेंद्र गुप्ता , डॉ राजेंद्र सिंह , शिखा सिंह आदि रहे.  आज की कथा मे रसगुल्ला का प्रसाद वितरण किया गया जो की यजमान अंजू मिश्रा द्वारा वितरित कराया गया डॉ विवेक द्विवेदी के द्वारा बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया कानपुर देहात अकबरपुर जनकपुरी मैदान में चल रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण की पावन कथा एवं सनातन महोत्सव में उत्तर प्रदेश के अनेकों जिले से सनातनी एकत्रित हो रहे हैं महाराज श्री के पीआरओ पं0 उत्तम शुक्ला द्वारा बताया गया कि महाराज श्री अभी कुछ दिन पहले ही 27 दिन के प्रवास पर इंग्लैंड गए थे जहां पर इंग्लैंड के राजा के प्रतिनिधि के द्वारा एवं अनेकों अंग्रेज एवं गोरे परिवारों ने सनातन धर्म में आस्था जाहिर करते हुए सनातन संस्कृति को अपनाया महाराज श्री जब से इंग्लैंड से भारत वापस लौटे हैं तब से महाराज श्री ने संकल्प लिया है कि पूरे संपूर्ण भारत को सनातन मय बनाना है इसी उद्देश्य से दिनांक 25 नवंबर 2023 से कानपुर नगर के कान्हा श्याम रेजीडेंसी अपार्टमेंट इंदिरा नगर से सुबह दस बजे सनातन यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है.

जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा एवं प्रदेश के कई मंत्री क्षेत्रीय सांसद विधायक हरी झंडी दिखाकर सनातन यात्रा का शुभारंभ करेंगे जो की कानपुर नगर भ्रमण करेंगी उसके बाद उत्तर प्रदेश के समस्त 75 जिलों में सनातन यात्रा भ्रमण करेगी महाराज श्री के पीआरओ पं0 उत्तम शुक्ला द्वारा बताया गया कि महाराज श्री का संकल्प है कि जब तक संपूर्ण भारत सनातन मय नहीं हो जाएगा तक तक सनातन यात्रा रुकेगी नहीं उत्तर प्रदेश समेत भारतवर्ष के कोने-कोने में सनातन यात्रा पहुंचेगी सनातन से बड़ा कोई धर्म नहीं है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button