अच्छी सेहत
चेहरे पर लगातार बने रहने वाले पिंपल्स से पाना है जल्द छुटकारा, तो डाइट से इन चीज़ों को करें आउट
कुछ लड़कियों की शिकायत होती है कि उनके चेहरे पर हमेशा ही पिंपल्स बने रहते हैं और इसके लिए वो फेसवॉश से लेकर न जाने कौन-कौन से घरेलू नुस्खे भी ट्राय कर चुकी है लेकिन कोई सॉल्यूशन नहीं निकला तो मैडम आपको जरूरत है डाइट में बदलाव की।
