कानपुर,अमन यात्रा । सीएसजेएमयू में छत्रपति शाहू जी महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज की भव्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग द्वारा निर्मित छत्रपति शाहू जी महाराज के जीवन दर्शन और कृतित्व पर आधारित एक डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गयी। डाक्यूमेंट्री में शाहू जी महाराज के जीवन तथा उनके द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों को चरणबद्ध तरीके से दिखाया गया।
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि छत्रपति शाहू जी द्वारा किये गए सामाजिक कार्य सदैव ही प्रशंसनीय और हम सभी के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि शाहू जी महाराजा होते हुए भी हमेशा जरूरतमंदों और वंचितों के बारे में सोचते थे। उन्होंने बहुत सी कुप्रथाओं को खत्म किया। वह हमेशा लोगों के हक और अधिकार के लिए कार्य करते रहे। उनका जीवन समाज के हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। समाजोन्नति के लिए उनके द्वारा किये गए कार्यों को देश-समाज सदैव याद रखेगा।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, प्रो. संजय स्वर्णकार, प्रो संदीप सिंह, कुलानुशासक डॉ. प्रवीण कटियार,मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा, डॉ संदेश गुप्ता, डॉ प्रवीण भाई पटेल, डॉ. ओम शंकर गुप्ता, डॉ. दिवाकर अवस्थी, डॉ. योगेन्द्र कुमार पाण्डेय समेत अन्य शिक्षक, कर्मचारीगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कानपुर देहात : जयदेवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन और किशोरपुर के निवासी सुशील सचान व अकबाल…
कानपुर: देवरिया जनपद की 14 वर्षीय अनुष्का सिंह के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पानी…
कानपुर नगर: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC), कानपुर क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा…
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: आज माती स्थित रोडवेज के माती डिपो में संयुक्त परिषद के…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर, जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह ने…
कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के कुशल निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध…
This website uses cookies.