छात्र/छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेकर दिखाया अपना हुनर, जीते ईनाम
विद्यालय मे दीपावली पर्व के पहले रंगोली प्रतियोगिता का एक आयोजन हुआ जिसमे बच्चों ने बढ़चढक़र भाग लिया और सभी को आश्चर्य चकित कर अपना हुनर दिखा विद्यालय परिवार से उपहार पा खुशी से झूम उठे।

राहुल कुमार/झीझक : विद्यालय मे दीपावली पर्व के पहले रंगोली प्रतियोगिता का एक आयोजन हुआ जिसमे बच्चों ने बढ़चढक़र भाग लिया और सभी को आश्चर्य चकित कर अपना हुनर दिखा विद्यालय परिवार से उपहार पा खुशी से झूम उठे। कस्बा झीझक रेलबाजार स्थित मीरा देवी इण्टर कालेज मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा एक से इन्टर मीडिएट तक के छात्र/छात्राओं ने भाग लेकर अपना हुनर दिखाते हुए एक से एक बढ़कर अपने हाथो से उत्क्रष्ट रंगबिरंगी रंगोली के साथ दीयों को भी सजाया ।
ये भी पढ़े- निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से जांचे बच्चों की साप्ताहिक प्रगति : एसआरजी अनन्त त्रिवेदी
विद्यालय के शिक्षकों द्वारा चार टीमे बनायी गयी जिसमे सभी कक्षा के छात्र शामिल रहे जिसमे ब्लू हाउस,रेड हाउस,एलो हाउस,ग्रीन हाउस नाम रखे गये रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान रेड हाउस, को द्वितीय स्थान ब्लू हाउस, त्रतीय स्थान एलोहाउस ,चतुर्थ स्थान ग्रीन हाउस के बच्चो को मिला सभी बच्चों को शील्ड तथा विद्यालय की ओर से उपहार दिये गये। उपहार पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे।इस दौरान मोहम्मद आरिफ, संध्या गुप्ता, तपेश्वरी देवी,मंन्जू देवी,आशीष पोरवाल, विशाल जयसवाल, उमाकांतशुक्ला, हनी,संजयसिंह, अभिषेक, अंशू आदि शिक्षक सहित बच्चे मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.