कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन ने अपील करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जो बच्चे कक्षा 9 से 10. कक्षा 11 से 12 एवं स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर के गैर व्यवसायिक और व्यवसायिक स्तर के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत है, उनकी शिक्षा प्रतिकूल प्रभावित न हो इसके लिए छात्र / छात्राओं के आर्थिक सहयोग के लिए समाज कल्याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का संचालन किया जा रहा है। मेरे संज्ञान में आया है कि जनपद कानपुर देहात में संचालित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों/ इण्टर कॉलेजों / टेक्निकल कॉलेजों तथा महाविद्यालयों में गतवर्ष 2021-22 में प्रवेशित छात्र / छात्राओं के सापेक्ष बहुत ही कम संख्या में पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु आवेदन किया जाता रहा है, जिसके फलस्वरूप शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ जनपद के छात्र / छात्राओं को नहीं मिल सका है, इसका मुख्य कारण छात्र / छात्राओं के मध्य जागरूकता की कमी है।
ये भी पढ़े- तृतीय राज्य स्तरीय आर्ट क्राफ्ट पपेट्री प्रतियोगिता में “गीता यादव” का चयन
जनपद कानपुर देहात में संचालित समस्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों / इण्टर कॉलेजों / टेक्निकल कॉलेजों तथा महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों / प्राचार्यों से अपेक्षा है, कि संस्थान स्तर पर कार्यशाला आयोजित करके जागरूकता अभियान चलायें और छात्र / छात्राओं को छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित करें। समस्त संस्थान पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित तिथि 07 अक्टूबर 2022 तथा दशमोत्ता छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित तिथि दिनांक 07 नवम्बर 2022 तक समस्त पात्र छात्र / छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन कराते हुये संस्थान स्तर से आवेदन फारवर्ड करने की कार्यवाही पूर्ण कर लें। उपरोक्त के अतिरिक्त छात्र / छात्राओं एवं उनके माता-पिता एवं अभिभावकों से भी अपील है, कि जो छात्र / छात्रायें कक्षा 9 से 10 तक चल वित्तीय वर्ष 2022-23 में अध्ययनरत है वह दिनांक 07 अक्टूबर 2022 से पूर्व तथा जो छात्र / छात्रायें कक्षा 11 एवं इससे ऊपर की कक्षाओं में अध्ययनरत है वह शासन द्वारा निर्धारित तिथि दिनांक 07 नवम्बर 2022 से पूर्व ही छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन करते हुए हार्डकॉपी अपने संस्थान में जमा कराकर अपना आवेदन पत्र संस्थान स्तर से फारवर्ड कराने का कष्ट करें।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.