उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

बरौर : शिवम मर्डर काण्ड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जुटी पुंछतांछ में   

विकासखंड मलासा के किशोरपुर गांव स्थिति एक 22 वर्षीय युवक की बीते शनिवार की दोपहर नशेबाजी को लेकर सैदलीपुर गांव स्थित गुमटी के पास मारपीट कर हत्या किए जाने के मामले में देर शाम मृतका की मां नीलम सचान पत्नी अनिल सचान ने सैदलीपुर गांव के 3 नामजद सहित 6 व्यक्तियों के विरुद्ध धारदार औजार से हमला कर हत्या किए जाने का मामला बरौर थाने में पंजीकृत करवाया है.

Story Highlights
  • परिजन ने देवीपुर-बरौर मार्ग पर लगाया गया जाम

बरौर,ब्रजेन्द्र तिवारी । विकासखंड मलासा के किशोरपुर गांव स्थिति एक 22 वर्षीय युवक की बीते शनिवार की दोपहर नशेबाजी को लेकर सैदलीपुर गांव स्थित गुमटी के पास मारपीट कर हत्या किए जाने के मामले में देर शाम मृतका की मां नीलम सचान पत्नी अनिल सचान ने सैदलीपुर गांव के 3 नामजद सहित 6 व्यक्तियों के विरुद्ध धारदार औजार से हमला कर हत्या किए जाने का मामला बरौर थाने में पंजीकृत करवाया है. पुलिस ने मामला पंजीकृत कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू की है.

वहीं पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है। वहीं रविवार की शाम मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम के पश्चात मृतक का शव सैदलिपुर किशोरपुर सड़क पर रखकर जाम  लगाया परिजन घटना में शामिल मुख्य आरोपी को गिरप्तार करने की मांग कर रहे थे थाना पुलिस के मुख्य आरोपी को गिरप्तार कर लेने के प्रमाण के पश्चात लोगों ने जाम हटाया तथा देर शाम निगोही स्थिति दुर्वासा ऋषि आश्रम में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बताते चलें कि विकासखंड मलासा के सैदलीपुर गांव स्थिति गुमटी के पास बीते शनिवार को नशेबाजी को लेकर किशोरपुर गांव के एक 22 वर्षीय युवक शिवम् सचान को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था जिसे स्थानीय लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस के माध्यम से पहले देवीपुर सी एच सी ले जाया गया था तत्पश्चात वहां से उसे गंभीरावस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था अस्पताल के द्वारा फौती सूचना अकबरपुर थाने के माध्यम से बरौर थाने को दी गई थी सूचना पर क्षेत्राधिकारी डेरापुर शिवा ठाकुर तथा अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की थी तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी थी सूचना पर पहुंची मृतक की मां नीलम सचान ने देर शाम सैदलीपुर गांव के 3 अज्ञात सहित 6 लोगों के विरुद्ध उसके पुत्र को घर से किसी कार्य के लिए पुखरायां जाते समय शराब के पैसे न देने की वजह से मारपीट कर हत्या किए जाने का मामला पंजीकृत करवाया है.

देर शाम पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में मृतक की मां नीलम सचान ने बताया कि बीते 19 मार्च की दोपहर लगभग एक बजे उसका पुत्र शिवम् सचान उम्र लगभग 23 वर्ष घर से खाना खाकर किसी कार्य हेतु पुखरायां के लिए निकला था कि उसी समय सैदलीपुर गांव के पास उसकी हत्या कर दी गई घटना की सूचना उसे फोन पर देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि उसके पुत्र को शराब के पैसे के लिए सैदलीपुर निवासी छोटू उस्ताद पुत्र नरसिंह विश्वनाथ पुत्र राजाराम तथा कल्लू ड्राईवर ने अपने तीन साथियों के साथ उसके पुत्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंची तो उसका पुत्र शिवम् सचान घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था.

जिसे लेकर  जिला अस्पताल आए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर के आधार पर सैदलीपुर गांव निवासी तीन नामजद सहित 6 लोगों के विरुद्ध  उसके पुत्र पर धारदार हथियार से हमला कर जान से मार  देने का मामला पंजीकृत कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू की तथा लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की वहीं पोस्टमार्टम के पश्चात रविवार की शाम मृतक के परिजनों ने  किशोरपुर स्थिति घटनास्थल पर करीब एक सैकड़ा लोगों ने शव को रखकर सड़क मार्ग जाम कर दिया परिजन घटना में शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने तथा घटना के मुख्य आरोपी को गिरप्तार करने की मांग कर रहे थे थाना पुलिस द्वारा उन्हें मुख्य आरोपी को गिरप्तार कर लिए जाने का प्रमाण  दिखाने पर परिजन शांत हुए तथा उन्होंने देर शाम दुर्वासा ऋषि आश्रम में शव का अंतिम संस्कार कर दिया वहीं पोस्टमार्टम के पश्चात जैसे ही शव किशोरपुर स्थिति गांव लाया गया वैसे ही परिजनों में कोहराम मच गया.

मृतक की मां के अनुसार मृतक शिवम् सचान परिवार में इकलौता पुत्र था वही परिवार का सहारा था   शिवम् की अचानक मृत्यु हो जाने से मां नीलम सचान तथा पिता अनिल सचान का रो-रो कर बुरा हाल था इस बाबत थाना प्रभारी गंगा सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा घटना में शामिल नामजद आरोपियों सहित मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पुंछतांछ की जा रही है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button