अकोढ़ी में होगी जय कामतानाथ जी विप्र संगठन की 65 वीं बैठक
श्री कामतानाथ विप्र संगठन की साप्ताहिक बैठक पुखराया के निकट अकोढ़ी ग्राम में संपन्न होगी। यह जानकारी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष उमेश त्रिवेदी ने देते हुए बताया कि यह संगठन की 65 वीं बैठक है जो 5 फरवरी दिन रविवार को आयोजित की जा रही है।

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। श्री कामतानाथ विप्र संगठन की साप्ताहिक बैठक पुखरायां के निकट अकोढ़ी ग्राम में संपन्न होगी। यह जानकारी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष उमेश त्रिवेदी ने देते हुए बताया कि यह संगठन की 65 वीं बैठक है जो 5 फरवरी दिन रविवार को आयोजित की जा रही है।
ये भी पढ़े- भाजपा प्रत्याशी एमएलसी अरूण पाठक की ऐतिहासिक जीत पर मनाया जश्न
उन्होंने उक्त ग्राम और निकटतम क्षेत्र के विप्र जनों से आग्रह किया है कि पूर्वान्ह 11:30 से अपरान्ह 2 बजे के मध्य संपन्न कराई जाने वाली बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर संगठन को मजबूत करें। उन्होंने यह भी बताया कि बैठक स्थल पर पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर अभिषेक तिवारी के मोबाइल नंबर 6386 101 520 अथवा सत्यनारायण शुक्ला शास्त्री जी के मोबाइल नंबर 9889045781 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.