कानपुर देहात
जनपद के शिक्षकों की लम्बित समस्याओं को लेकर डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन
जनपद के माध्यमिक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

अकबरपुर,सुशील त्रिवेदी : जनपद के माध्यमिक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के द्वारा प्रमुख रूप से नवीन पेंशन योजना के अंतर्गत शिक्षकों की होने वाली कटौती उनके खातों में प्रदर्शित ना होना। 2019 एवं 2020 में हुई वार्षिक परीक्षाओं के मूल्यांकन एवं कक्ष निरीक्षक का भुगतान ना होना।
कई कर्मचारियों के अवशेष देयको लंबित वेतन चिकित्सीय अवकाश वेतन आदि का ना मिलना, 31 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का विशेष जीपीएफ का भुगतान ना मिलना आदि समस्याओं के संबंध में जल्द से जल्द निस्तारण की मांग की गई.
इस अवसर पर उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता ठाकुर प्रसाद यादव, मण्डलीय मंत्री वी के मिश्रा, जिला मंत्री अमरनाथ यादव, जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.