जनपद जालौन: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज कालपी मंडी परिसर में कोहरे के मद्देनजर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए ताकि कोहरे में दृश्यता कम होने की स्थिति में दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

- कालपी मंडी परिसर में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर टेप, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
जालौन: “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” के अंतर्गत आज कालपी मंडी परिसर में कोहरे के चलते ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) सुरेश कुमार, गुड सेमेरिटन पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवी अब्दुल अलीम खान (अलीम सर), कालपी मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष शिशु यादव, नीरज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंडी परिसर में आए ट्रैक्टर मालिकों और किसानों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 70 चालकों और परिचालकों का स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण किया गया।
शिविर में शामिल होने वाले प्रमुख अधिकारियों और कर्मचारियों में सुरेश कुमार (सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रशासन/प्रवर्तन), संतोष कुमार पटेल (मोटर वाहन निरीक्षक), अखिलेश कुमार (मेडिकल ऑफिसर), ज्योति सिंह (नेत्र परीक्षण अधिकारी), रुबी राजपूत (स्टाफ नर्स), जयंत सिंह पाल (लैब टेक्नीशियन), और प्रवर्तन पटल प्रभारी सिपाही लाल (प्रधान सहायक) समेत पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश
सुरेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हेलमेट और सीट-बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग पर जोर दिया और लोगों से अपील की कि वे अपने परिवार और संबंधियों को भी सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करें। इस आयोजन का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक जागरूकता फैलाना था।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.