बाबा साहब कमजोर बेजुबानो की जुबान थे : नरेंद्र पाल सिंह
बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर के कार्यालय में प्रभारी पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी 208 भोगनीपुर कानपुर देहात की अगवाई में कार्यक्रम आयोजित कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर के कार्यालय में प्रभारी पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी 208 भोगनीपुर कानपुर देहात की अगवाई में कार्यक्रम आयोजित कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए नरेंद्र पाल सिंह मनु ने कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी सामान्य परिवार में पैदा हुए थे उन्होंने गरीबी में रहते विदेश में पढ़कर अपनी शिक्षा ग्रहण की भारतीय संविधान में उनका महत्वपूर्ण योगदान था.
ये भी पढ़े- बाबा साहब ने सार्वभौमिक समाज के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया : नरेश कटियार
देश के प्रथम कानून मंत्री बने देश के कमजोर तबके के दलित शोषित पीड़ित लोगों को भारतीय संविधान में समानता का दर्जा दिलाने में योगदान किया सामाजिक विषमता को दूर करने से योगदान रहा वह कमजोर बेजुबानो की जुबान थे उन्हें दलितों पिछड़ों का आवाहन करते हुए नारा दिया था शिक्षित बनो संगठित हो संघर्ष करोइस अवसर पर भीम किशोर संखवार पूर्व ब्लाक प्रमुख जगराम सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख सी के भारतीय बुध सिंह पूर्व प्रधान महाराज सिंह दोहरे जयवीर सिंह सुरेंद्र सिंह शिक्षक श्री कृष्णा फौजी चांदी लाल दिवाकर रामबाबू कठेरिया राजेश संखवार प्रधान लक्ष्मीसंखवार पूर्व प्रधान आशीष संखवार चरण सिंह संखवार रामनरेश निषाद पूर्व प्रधान कुलदीप सिंह मजबूत सिंह मानसिंह गौरवयादव पूर्व सभासद हरपाल सिंह मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.