अपना जनपदवाराणसी

चकिया: रियल सिंघम DSP रघुराज ने CRPF (RAF) व पुलिस के रंगरुट जवानों के साथ किया ऐरिया डामिनेशन, कहा अराजकतत्व, माफिया व बदमास निकाय चुनाव से पहले सर्किल से हो जायें बाहर, अन्यथा होगा बुरा अंजाम……

डीएसपी रघुराज ने सीआरपीएफ आरएएफ व पुलिस के रंगरुट जवानों के साथ किया ऐरिया डामिनेशन

-अराजकतत्व, माफिया व बदमास निकाय चुनाव से पहले सर्किल से हो जायें बाहर-डीएसपी

-निकाय चुनाव के दौरान खलल डालने वालों की पुलिस लेगी विधिवत हिसाब

चकिया, चंदौली। शनिवार की दोपहर डीएसपी रघुराज ने स्थानीय कोतवाली के भारी पुलिस फोर्स के साथ सीआरपीएफ आरएएफ के साथ एरिया डामिनेशन पूरे सर्किल में किया। एरिया डामिनेशन के दौरान सीआरपीएफ आरएएफ सहित पुलिस के जवान सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

जहां डीएसपी रघुराज इन जवानों के साथ सर्किल का भ्रमण कर रहे थे वहां लोग एक बार हक्का, बक्का होते हुए देखे जा रहे थे। सर्किल में एक साथ सीआरपीएफ आरएएफ व पुलिस के जवानों को भारी, भरकम संख्या में देख लोग घबरा गये। डीएसपी रघुराज निकाय चुनाव को लेकर पूरे सर्किल में शांति व्यवस्था कायम रखने सहित अपराधी किस्म के लोगों पर नजर बनाने व किसी प्रकार की घटना न हो सके, इसके लिए एरिया डामिनेशन करते हुए सख्त चेतावनी दिया।

बतादें कि शनिवार की दोपहर डीएसपी रघुराज जब सीआरपीएफ आरएएफ के जवानों सहित पुलिस के जवानों के साथ सर्किल में एरिया डामिनेशन किया तब स्थानीय लोग भारी भरकम संख्या में जवानों को देख आश्चर्यचकित रह गए। निकाय चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। इसी को देखते हुए डीएसपी रघुराज सीआरपीएफ व पुलिस के जवानों के साथ भारी संख्या में होकर सर्किल का भ्रमण किया। सर्किल का भ्रमण निकाय चुनाव को लेकर किया गया। जहां अराजक तत्व, माफिया किस्म के लोग सहित बाहरी व्यक्ति नगर में न दिखाई दे इसके लिए डीएसपी द्वारा सर्किल के लोगों को जागरूक भी किया गया।

एरिया डमिनेशन के दौरान डीएसपी रघुराज ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। यदि किसी प्रकार का बाहरी व्यक्ति नगर में दिखता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। अराजकतत्व, अपराधी किस्म के लोग व माफिया नगर छोड़कर भाग जाएं, अन्यथा चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी हुई तो खैर नहीं है। चुनाव पूरी तरह सकुशल संपन्न कराना है, यदि चुनाव के दौरान कोई भी अराजक तत्व खलल डालेगा तो उसकी हिसाब पुलिस अच्चे से लेगी। इस दौरान सीआरपीएफ आरएएफ के अधिकारी सहित कोतवाल मिथिलेश तिवारी, रामपुर चौकी इंचार्ज गिरीश राय, सतेंद्र सिंह विक्रम, मिर्जा रिजवान, सहित अन्य थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज सहित कांस्टेबल मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Related Articles

AD
Back to top button