अक्षय तृतीया पर होगा प्रतिभावान छात्रों का सम्मान
शनिवार को प्रमुख समाज सेवी एवं ब्रह्म समाज सेवा संस्था के संरक्षक श्री सतीश मिश्रा जी के आवास पर संस्था के संस्थापक सदस्यों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक अति आवश्यक बैठक संपन्न हुई

- ब्रह्म समाज सेवा संस्था ने किया संकल्प
कानपुर देहात, सुशील त्रिवेदी : शनिवार को प्रमुख समाज सेवी एवं ब्रह्म समाज सेवा संस्था के संरक्षक श्री सतीश मिश्रा जी के आवास पर संस्था के संस्थापक सदस्यों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक अति आवश्यक बैठक संपन्न हुई. उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि 03मई 2022 अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम की जयंती बड़े धूमधाम से मनाने का संकल्प दोहराया गया।कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान एवं यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम योग्य आचार्यों के द्वारा संपन्न कराये जाने की रुपरेखा तय की गई। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के उद्देश्य से सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। समस्त कार्यक्रम श्री रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज के प्रांगण में संपन्न होंगे ।
ये भी पढ़े- अकबरपुर मूल्यांकन केन्द्र पर पहले दिन जांची गयी 20 हजार कापियाँ
समाज के जो अभिभावक अपने बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार विधिवत संपन्न कराना चाहते हैं वह संस्था के पदाधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र अपना पंजीकरण करवा लें । आज की बैठक में संस्था के संस्थापक संरक्षक श्री सतीश चन्द्र मिश्र ,श्री प्रकाश द्विवेदी संरक्षक, कैलाश मिश्राअध्यक्ष संस्थापक सदस्य राम प्रकाश मिश्र, प्रकाश अवस्थी मंत्री, कौशल किशोर शुक्ल,अखिलेश कुमार द्विवेदी,पी के शुक्ल, चंद्रेश कुमार तिवारी विनोद कुमार मिश्रा संजय कुमार त्रिपाठी अरुण कुमार शुक्ला , अमरेन्द्र मिश्र, ओ पी दिवेदी, मनोज तिवारीआदि सदस्य उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.