नोडल अधिकारी ने गौवंश संरक्षण एवं कराये गए कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु सर्किट हॉउस में की समीक्षा, दिए निर्देश
शासन द्वारा नामित विशेष सचिव, खेल विभाग, उत्तर प्रदेश शासन/ जनपद नोडल अधिकारी राकेश कुमार-ii द्वारा जनपद के गोवंशों को संरक्षित किए जाने एवं गोवंशों को संपूर्ण व्यवस्थाए दुरुस्त करने तथा निर्माणाधीन गौशालाओं को शीघ्र पूर्ण करे जाने हेतु आदि की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा० देवकी नंदन लवानियाँ से सर्किट हाउस में ली।

- प्रत्येक गौशाला के बाहर एक बोर्ड लगा कर जिसमें प्रधान, सचिव, पशु चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी आदि के मोबाइल नंबर लिखा जाए, ताकि ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र ही समाधान हो सके : नोडल अधिकारी
अमन यात्रा, कानपुर देहात। शासन द्वारा नामित विशेष सचिव, खेल विभाग, उत्तर प्रदेश शासन/ जनपद नोडल अधिकारी राकेश कुमार-ii द्वारा जनपद के गोवंशों को संरक्षित किए जाने एवं गोवंशों को संपूर्ण व्यवस्थाए दुरुस्त करने तथा निर्माणाधीन गौशालाओं को शीघ्र पूर्ण करे जाने हेतु आदि की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा० देवकी नंदन लवानियाँ से सर्किट हाउस में ली।
ये भी पढ़े- मानव सम्पदा पोर्टल पर अवकाश के सम्बन्ध में जारी हुए महत्वपूर्ण निर्देश
उन्होंने कहा कि जनपद में जो गौशाला निर्माणाधीन चल रही हैं उनको शीघ्र पूर्ण कर निराश्रित गोवंश को संरक्षित किया जाए, तथा बृहद गौशालाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा गोवंश हेतु हरा चारा नेपियर घास आदि तैयार कर गोवंशों को दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गौशाला के बाहर एक बोर्ड लगा कर जिसमें प्रधान, सचिव, पशु चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी आदि के मोबाइल नंबर लिखा जाए जिससे किसी भी ग्रामीणवासी को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वह उक्त नंबरों पर संपर्क कर समस्या का हल पा सके।
ये भी पढ़े- एसडीएम मैथा व भोगनीपुर को स्टाम्प वसूली में शून्य प्रगति पर कारण बताओ नोटिस जारी
उन्होंने कहा कि बाहर घूम रहे गोवंश शत प्रतिशत गौशाला में सुनिश्चित करें तथा उन्हें हरा चारा, भूसा, चूनी चोकर आदि उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि कुष्ठ के रोगियों को ज्यादा से ज्यादा सहभागिता योजना के तहत गोवंशों को दिया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, जिला विकास अधिकारी गोरख नाथ भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिलाष बाबू आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.