कानपुर देहात,अमन यात्रा :’’विश्व दिव्यांग दिवस’’ के अवसर पर ईको पार्क, माती में जनप्रतिनिधियों में विधायक अकबरपुर प्रतिभा शुक्ला, विधायक भोगनीपुर विनोद कटियार की गरिमामयी उपस्थिति में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से 31 विद्यालयों के 37 विशेष दिव्यांग बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे- सरस्वती वंदना, स्वागत गीत का गायन किया गया, शिखा के द्वारा नृत्य तथा अंगद के द्वारा सुन्दर ढोलक वादन का प्रस्तुतीकरण किया गया।
कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ’’मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती हैं। कार्यक्रम में विधायक, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 37 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। इसके पश्चात् विधायकगणों, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।’’ इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी जिला राघवेन्द्र प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आदि मौजूद रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.