जन आरोग्य मेले में कुल 163 अलग-अलग मरीजों का उपचार
विकासखंड मलासा के अन्तर्गत जरसेन मलासा तथा बरौर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक सप्ताह लगने वाले जन आरोग्य मेले में रविवार को कुल 163 अलग-अलग मरीजों का उपचार वहां मौजूद डॉक्टरों के द्वारा किया गया.
बरौर,अमन यात्रा। विकासखंड मलासा के अन्तर्गत जरसेन मलासा तथा बरौर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक सप्ताह लगने वाले जन आरोग्य मेले में रविवार को कुल 163 अलग-अलग मरीजों का उपचार वहां मौजूद डॉक्टरों के द्वारा किया गया वहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास के द्वारा लोगों को भीषण गर्मी से बचने के टिप्स भी दिए गए। रविवार को विकासखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौर में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जहां पर कुल 66 अलग अलग मरीजों का उपचार वहां मौजूद डॉ शशि के द्वारा किया गया वहीं मलासा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी 55 अलग-अलग मरीजों का उपचार वहां मौजूद डॉ जयनीत कटियार के द्वारा किया गया इसी क्रम में जरसेन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी कुल 42 मरीजों का उपचार वहां मौजूद डॉ रवीश शाहू के द्वारा किया गया।इस बाबत प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास कुमार ने बताया कि इस समय लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए आवश्यक कार्य को छोड़कर दोपहर में घर से बाहर ना निकलें तथा समय समय पर पानी का पानी इस्तेमाल अवश्य करते रहें। इस मौके पर योगेंद्र सिंह, सुधीर सचान, शशि देवी, मिथलेश पाल, हिमांशु कटियार आदि भी उपस्थित रहे।