हमीरपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
जवारे के खप्पर लेकर माँ के दरवार पहुंची महिलाएं
सरीला क्षेत्र के भेंड़ी ग्राम में स्थित माँ माहेश्वरी मंदिर का इतिहास हजारो वर्ष पुराना है। जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्धालु आते और बेतवा नदी में नहाकर मंदिर में जल चढ़ाते है।सभी की मन्नते पूरी होती है। नवरात्रि के अंतिम दिवस मे देवी मंदिर में मां माहेश्वरी के जयकारे गूंजने लगे महिलाएं सिर मे जवारे के खप्पर लेकर माँ के दरवार पहुंची।
हरिमधाव मिश्रा , हमीरपुर : सरीला क्षेत्र के भेंड़ी ग्राम में स्थित माँ माहेश्वरी मंदिर का इतिहास हजारो वर्ष पुराना है। जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्धालु आते और बेतवा नदी में नहाकर मंदिर में जल चढ़ाते है।सभी की मन्नते पूरी होती है। नवरात्रि के अंतिम दिवस मे देवी मंदिर में मां माहेश्वरी के जयकारे गूंजने लगे महिलाएं सिर मे जवारे के खप्पर लेकर माँ के दरवार पहुंची। आज नवमी के दिन मन्दिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
कार्यालय प्रभारी अशोक दादा ने बताया की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है। थाना जलालपुर से मंदिर प्रांगण मे जगह जगह पुलिस बल तैनात रहा। जगह जगह सी सी कैमरे लगाए गए है। मंदिर परिसर में नौ दिन तक कन्या भोज व हवन पूजन निरंतर चलता रहा। माँ महेश्वरी के दर्शन हेतु कई प्रांतो से हजारों की संख्या मे माँ भक्त निरंतर आते है।