सीडीओ सौम्या ने की प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत बैठक आहूत की गयी।

- कार्यदायी संस्था उ0प्र0 श्रम एवं निर्माण सहकारी संघ लि0 द्वारा विद्यालयों के स्थलीय निरीक्षण में लापरवाही बरतने पर मुख्य विकास अधिकारी का हुआ पारा गरम
- कार्यदाई संस्था के जे०ई को कड़ी चेतवानी देते हुए कारण बताओ नोटिस किया जारी
कानपुर देहात :मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत बैठक आहूत की गयी, जिसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन राजकीय विद्यालयों के जर्जर भवनों के पुनर्निर्माण/जीर्णोद्धार कार्य व अवस्थापना सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु पेयजल की सुविधा, बालक/बालिकाओं हेतु पृथक-पृथक शौंचालय ब्लाक्स की स्थापना, प्रयोगशाला, बाउन्ड्रीवाल/गेट का निर्माण, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, खेल का मैदान/बैडमिण्टन व बालीवाल कोर्ट, ओपन जिम, अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, स्मार्ट क्लास, साइकिल स्टैण्ड, मल्टीपरपज हाल, सोलर प्लान्ट की स्थापना व पुस्तकालय कक्ष की स्थापना व विद्यालय की दीवार, छत एवं फर्श की मरम्मत, खिड़की दरवाजे की मरम्मत, विद्यालय भवन की रंगाई-पुताई, शौंचालय, पेयजल से सम्बन्धित मरम्मत, बाउन्ड्रीवाल एवं गेट की मरम्मत व दिव्यांग रैम्प की मरम्मत आदि कार्यों की समीक्षा की गयी।
उन्होंने कहा कि शासकीय/अशाकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से उपरोक्त कार्यों के सापेक्ष मांग/प्रस्ताव शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाए साथ ही इसकी कार्ययोजना भी तैयार कर ली जाए ।
उन्होंने कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कुल आगणित धनराशि के सापेक्ष 50 प्रतिशत मैचिंग धनराशि सम्बन्धित विद्यालय तथा 50 प्रतिशत शासन स्तर से प्राप्त धनराशि से उक्त कार्य कराया जाना है अतः उक्त कार्य शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जाए।
उन्होंने शासन द्वारा नामित मण्डल स्तरीय कार्यदायी संस्था उ0प्र0 श्रम एवं निर्माण सहकारी संघ लि0 से प्रोजेक्ट अलंकार से सम्बन्धित माध्यमिक विद्यालयों के स्थलीय निरीक्षणोपरान्त आगणन तैयार कर 10 कार्यदिवसों में उपलब्ध कराये जाने तथा जनपद स्तर पर गठित टास्कफोर्स से भी 05 कार्यदिवसों में स्थलीय निरीक्षणोपरान्त सत्यापन आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्था से किए गए स्थलीय निरीक्षण के संबंध में संबंधित जे०ई० से जानकारी चाही जिस पर उनके द्वारा यह अवगत कराया गया कि उनके द्वारा अभी तक स्थलीय निरीक्षण नही किया गया है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कड़ी चेतवानी दी गई। ग्रामीणांचल के समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में बाउन्ड्रीवाल, गेट, खेल मैदान का निर्माण मनरेगा योजना से कराये जाने हेतु उपायुक्त, मनरेगा, कानपुर देहात को निर्देशित किया गया तथा राजकीय उ0मा0विद्यालय जैसलपुर महदेवा में खनिज निधि से कार्य कराये जाने के लिए कहा गया। बैठक में विद्यालय निरीक्षक श्री अरबिन्द कुमार द्विवेदी, उपायुक्त मनरेगा सहित शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.