जाह्नवी कपूर ने अब दो चोटी वाली तस्वीर से धड़काया दिल
एक बार फिर से जाह्नवी ने इस वैकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में जाह्नवी हरे रंग की बिकिनी में और दो चोटी बनाएं पोज देती दिखाई दे रही हैं.

मुंबई,अमन यात्रा : अभिनेत्री जाह्नवी कपूर हाल ही में मालदीव से वैकेशन मना कर लौटीं है ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी इस वैकेशन की तस्वीरों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

एक बार फिर से जाह्नवी ने इस वैकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में जाह्नवी हरे रंग की बिकिनी में और दो चोटी बनाएं पोज देती दिखाई दे रही हैं.

कमेंट बॉक्स में जाह्नवी कपूर के इस लुक को फैंस काइली जेनर से कंपेयर कर रहे हैं.

जाह्नवी कपूर की इन अदाओं ने लोगों को न केवल अपना दीवाना बनाया बल्कि घायल भी कर दिया. जाह्नवी मालदीव में कुछ खास दोस्तों के साथ इन्जॉय करने पहुंची थीं.

जान्हवी कपूर ने ये तस्वीरें गुरुवार शाम को शेयर की. फैंस उनके इस फैशन सेंस की तारीफें कर रहे हैं.

स्विमसूट में जब श्रीदेवी की लाडली ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली तो सच मानिए सोशल मीडिया पर ही हलचल मच गई.

इससे पहले उन्होंने अपना ये रूप कहीं छिपा रखा था. और अब जब जाह्ववी इतने बोल्ड और ग्लैमरस स्टाइल में नज़र आईं हैं तो बस हर कोई उन्हें एकटक देखता ही जा रहा है. और नज़रें चाहकर भी नहीं हटा पा रहा.

स्विमसूट और उस पर उन्होंने जिस तरह से स्टाइलिश ज्वैलरी कैरी है जाह्नवी पर ये स्टाइल खूब फब रहा है. और लोगों को यकीन नहीं आ रहा कि ये वहीं धड़क गर्ल है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.