जिलाधिकारी के निर्देशन में सम्बन्धित विभागों के अधिकारी कर रहे बाढ़ क्षेत्रों का भ्रमण
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशों के क्रम में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी लगातार बाढ़ क्षेत्रों का दौरा कर रहे है, इस दौरान वे जिले के बाढ़ प्रभावित लोगों से उनका दुख दर्द तो साझा कर ही रहे है, साथ ही उनकी आवश्यकताओं को देखते हुए उनकी हर प्रकार से मदद भी पहुंचा रहे है।
- बाढ़ से प्रभावित नागरिकों को प्रशासन द्वारा पहुंचाया जा रहा हर सम्भव मदद : जिलाधिकारी
पुखरायां, अमन यात्रा। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशों के क्रम में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी लगातार बाढ़ क्षेत्रों का दौरा कर रहे है, इस दौरान वे जिले के बाढ़ प्रभावित लोगों से उनका दुख दर्द तो साझा कर ही रहे है, साथ ही उनकी आवश्यकताओं को देखते हुए उनकी हर प्रकार से मदद भी पहुंचा रहे है। इसीक्रम में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र में बाढ़ क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां की स्थितियों का जायजा लिया, साथ ही साथ वहां के लोगों को हर प्रकार से मदद पहुंचाने की बात भी कही, इसीक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी एके सिंह ने इसी क्षेत्र का भ्रमण कर वहां के लोगों को मिल रही चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया और सम्बन्धित डाक्टरों को निर्देशित किया कि वे इन क्षेत्रों के पीड़ित लोगों की हर सम्भव मदद करें, इसी तरह जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह ने बाढ़ क्षेत्रों में पहुंचकर साफ-सफाई की व्यवस्था देखी और एडीओ पंचायतों को निर्देशित किया कि इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को साफ सफाई की किसी प्रकार की कोई समस्या नही होनी चाहिए, इसका निरीक्षण लगातार होता रहे।
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी ने विकास भवन का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 लावनिया बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में लगातार इस बात का निरीक्षण कर रहे है कि पशुओं को इन क्षेत्रों में चारा, पानी और रहने के स्थान उचित हो, पशुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, जहां इस तरह की समस्या आ भी रही है वहां पर पशु चिकित्साधिकारी स्वयं पहुंचकर व्यवस्थाओं को दुरस्त करवा रहे है। अधिशाषी अभियन्ता जल निगम एमके सिंह भी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर पेयजल की स्थितियों का अवलोकन कर रहे है और नागरिकों को हर तरह से राहत पहुंचा रहे है, वहीं जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार खाद्य सामग्रियों का बटवारा कर यहां के नागरिकों के भरण पोषण की व्यवस्था कर रहे है।
ये भी पढ़े- सीडीओ सौम्या ने की प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा, दिखाए सख्त तेवर
जिलाधिकारी स्वयं लगातार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर यहां की स्थितियों से अवगत हो रहे है, उनके निर्देशानुसार समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार भी तत्पर्यता से इन क्षेत्रों में भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं से अवगत होकर उसे दूर करने का हर सम्भव प्रयास कर रहे है, साथ ही यहां उत्पन्न अव्यवस्थाओं को दूर करने का प्रयास भी कर रहे है।