उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
जिलाधिकारी जेपी सिंह ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा गलत जानकारी देने पर लगाई कड़ी फटकार, कार्यवाही के दिये निर्देश
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई, इस बैठक में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि एक वित्तीय वर्ष में प्रत्येक खाद्य सुरक्षा अधिकारी को 40 नमूने लेने होते है तथा 240 निरीक्षण करने होते है.
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई, इस बैठक में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि एक वित्तीय वर्ष में प्रत्येक खाद्य सुरक्षा अधिकारी को 40 नमूने लेने होते है तथा 240 निरीक्षण करने होते है, इस सबसे कम नमूने व निरीक्षण खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूचि बाजपेयी द्वारा करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि कार्यो में सुधार करे, इसमें लापरवाही न की जाये।
वहीं सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को दिये गये टैबलेट अपने साथ न रखने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि टैबलेट अपने पास रखे तथा उसमें समस्त डाटा फीडिंग करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।
वहीं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को निरीक्षण की गलत जानकारी व कोई कार्यवाही न करने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस मौके पर जीएम डीआईसी चन्द्रभान सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सुनील आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।