कानपुर देहात,अमनयात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ट्रामा सेन्टर, औषधि केन्द्र, आकस्कि वार्ड आदि का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ट्रामा सेन्टर में साफ सफाई एवं सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिये, इसके पश्चात उन्होंने जन औषधि केन्द्र का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जन औषधि केन्द्र में दवाऐं कम पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की तथा ज्यादा से ज्यादा दवा जन औषधि केन्द्र में रखने के निर्देश दिये जिससे कि गरीब जनता को सस्तेदामों में दवा उपलब्ध हो सके। इसके पश्चात उन्होंने आकस्मिक वार्ड का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से वार्ता कर इलाज के बारे में जानकारी ली, जिस पर मरीजों द्वारा बताया गया कि इलाज सही प्रकार से हो रहा है तथा दवा भी अस्पताल से उपलब्ध करायी जा रही है। वहीं जिलाधिकारी ने चिकित्सको को निर्देशित किया कि मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाये, अस्पताल में चिकित्सक समय से उपस्थित हो, साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने कहा कि कोविड गाइडलाइन का अवश्य पालन कराये।
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय मड़वाई, आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने राजकीय मेडिकल कालेज के जिला अस्पताल में चल रहे कार्य का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के ठेकेदार द्वारा बताया गया कि इस का निर्माण शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा। वहीं जिलाधिकारी ने उपस्थति ठेकेदार को निर्देशित किया कि गुणवत्ता एवं समय सीमा पर विशेष ध्यान दिया जाये, जिलाधिकारी ने कहा कि जिला चिकित्सालय का एक बड़ा बोर्ड बाहर मेन केट पर अवश्य लगाया जाये जिससे कि लोगों को पता रहे। वहीं सीएमएस वन्दना सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जिला अस्पताल के पास में बने चिकित्सकों की कालोनी के आस पास जलभराव हो जाता है, इस पर जिलाधिकारी ने ठेकेदार को निर्देशित किया कि कॉलोनी के आसपास पानी का भराव न हो, पहले से ही व्यवस्थाऐं दुरस्त कर ले।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.