कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
जिलाधिकारी नेहा ने विश्व रक्तदान दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काट किया शुभारंभ
जिलाधिकारी नेहा जैन ने आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान करके किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है, इसलिए स्वैच्छिक रक्तदान बेहद उपयोगी है।
- ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान अवश्य करें, क्योंकि रक्तदान ही जीवनदान हैं : जिलाधिकारी
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन ने आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान करके किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है, इसलिए स्वैच्छिक रक्तदान बेहद उपयोगी है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भी जिला अस्पताल में विश्व रेड क्रस सोसायटी डे पर भी लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्त दान किया था, इसी प्रकार आज भी विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर लोग रक्तदान कर रहे है।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि आज पुनः अवसर है रक्तदान करने का इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान अवश्य करें, क्योंकि रक्तदान ही जीवनदान है। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन अवश्य किया जाये।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने चिकित्सकों के साथ बैठक की तथा कहा कि अस्पताल में मरीजों को समय से इलाज व दवा उपलब्ध कराया जाये, चिकित्सक समय से अस्पताल में उपस्थित रहे, उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण में जो लोग रह गये है उनका शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाये, अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने बने ट्रामा सेन्टर का भी निरीक्षण किया तथा सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इस मौके पर सीएमएस वन्दना सिंह आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।