कानपुर
वाहनों की आरती उतार सपाई बोले- पेट्रोल 100 के पार अब वाहन करें घर पर आराम
पेट्रोल-डीजल, गैस के बढ़ते दाम और महंगाई को लेकर सपाइयों ने सोमवार को नौबस्ता चौराहे पर प्रदर्शन किया। सपाइयों ने केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि महंगाई के बोझ तले दबी जनता त्राहि-त्राहि कर रही और सरकार आंख मूंदे है। पेट्रोलियम मंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कि सपाइयों ने वाहनों की आरती उतारी और बोले-पेट्रोल सौ के पार वाहन करेंगे घर पर आराम...।
