कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी ने की अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई ।

Story Highlights
  • लंबित वादों का प्राथमिकता के आधार पर करायें शीघ्र निस्तारण: जिलाधिकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में सर्वप्रथम माह सितम्बर तक में दोषसिद्ध व दोषमुक्त वादों के विभिन्न वादों तथा टॉप टेन मामलों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि पॉक्सो एक्ट तथा गंभीर अपराध से जुड़े मामलों में संवेदनशील होकर कार्यवाही कराएं ।

जिलाधिकारी ने सभी जिला अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक और अपर लोक अभियोजक को स्पीड ट्रायल से संबंधित मामलों के निष्पादन में प्रगति लाने का निर्देश दिया। इससे पहले उन्होंने स्पीडी ट्रायल से संबंधित मामलों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की साथ ही एक्साइज एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण एवं गंभीर मामलों को चिह्नित करते हुए उसके निष्पादन के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया।

उन्होंने दोषमुक्त वादों पर पुनः विचार किए जाने तथा उन वादों का परीक्षण एक बार पुनः कराए जाने हेतु अपर जिलाधिकारी न्यायिक को निर्देशित किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, क्षेत्राधिकारी, अधिवक्ता गण आदि उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button