जिलाधिकारी ने की जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा, दिए निर्देश
गर्भवती महिलाओं व बच्चों का शत प्रतिशत करायें टीकाकरणः जिलाधिकारी

जनपद में 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 11 से 31 अक्टूबर तक चलेगा दस्तक अभियान
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह के अध्यक्षता में जनपदीय स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय व विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की अर्न्तविभागीय बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में की गई। बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। समीक्षा में संस्थागत प्रसव बढ़ाने, मातृत्व मृत्यु दर में कमी करने, जननी सुरक्षा योजना का लाभ देने, गर्भवती महिलाओं व बच्चों के शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने मातृत्व मृत्यु के सम्बन्ध में विशेष संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आरबीएसके टीम कमजोर बच्चों का चिन्हांकन कर प्रभावी कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा वर्तमान में मच्छर जनित विभिन्न बीमारियों के सम्बन्ध में विशेष सतर्कता बरती जाये, आने वाले सभी मरीजों की जांच की जाये।
बैठक में टीकाकरण, आभा आईडी, टीवी, तम्बाकू उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम आदि की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में तृतीय पक्ष डब्ल्यू एचओ, यूनिसेफ द्वारा किए गए सर्वे की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए गए। तत्पश्चात संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की अर्न्तविभागीय बैठक की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक, वहीं दस्तक अभियान अभियान 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को कार्ययोजना के अनुरूप समस्त गतिविधियां संचालित करने तथा की गयी गतिविधियों से सम्बन्धित फोटोग्राफ्स सम्बन्धित ग्रुप में भेजने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को कन्ट्रोल रूम बनाकर अभियान की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी व अभिशाषी अधिकारी को ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में अभियान चलाकर साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, एन्टी लार्वा छिड़काव, फागिंग एवं जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियों को कार्ययोजना के अनुरूप करायें जाने के निर्देश दिये। बैठक में विश्व रैबीज दिवस व विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में सभी को आवश्यक जानकारी दी गयी तथा निर्देश दिये गये कि बचाव व जागरूकता सम्बन्धित जानकारी अपने घर-परिवार, आस-पास के लोगों में जरूर शेयर करें, जिससे इन बीमारियों से बचा जा सके।
बैठक में बताया गया कि सभी अस्पतालों में एन्टी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध है, यदि किसी व्यक्ति को कुत्ते या किसी अन्य जानवर से कोई क्षति हो तो तत्काल नजदीकी अस्पताल में जाकर इलाज करायें। जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को अस्पताल में आने वाले रैबीज सम्बन्धी मरीजों का शत प्रतिशत त्वरित टीकाकरण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल, सीएमएस वन्दना सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, सभी एमओआईसी, खण्ड विकास अधिकारी, ईओ आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.