नवोदय विद्यालय 6वीं प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 का कक्षा 6 में दाखिले के लिए परिणाम घोषित कर दिया गया है। नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने आधिकारिक वेबसाइट पर स्टेटवाइज जेएनवीएसटी कक्षा 6 परिणाम 2023 की घोषणा की है। छात्र अपने जेएनवी कक्षा 6 परिणाम 2023 की जांच परिणाम डायरेक्ट लिंक के जरिए रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके कर सकते हैं। कक्षा 6 में प्रवेश हेतु यह परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को आयोजित की गई थी.

कानपुर देहात। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 का कक्षा 6 में दाखिले के लिए परिणाम घोषित कर दिया गया है। नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने आधिकारिक वेबसाइट पर स्टेटवाइज जेएनवीएसटी कक्षा 6 परिणाम 2023 की घोषणा की है। छात्र अपने जेएनवी कक्षा 6 परिणाम 2023 की जांच परिणाम डायरेक्ट लिंक के जरिए रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके कर सकते हैं। कक्षा 6 में प्रवेश हेतु यह परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को आयोजित की गई थी।
जेएनवीएस के आदेश के मुताबिक महज प्रवेश परीक्षा पास कर उसमें चयन होने से जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला सुरक्षित नहीं होगा। वास्तविक एडमिशन लेने के दौरान प्रत्येक चयनित विद्यार्थी को नवोदय विद्यालय समिति द्वारा निर्धारित सभी संबंधित ऑरिजनल सर्टिफिकेट दिखाने होंगे।
एडमिशन तक परीक्षा में चयन केवल प्रोविजनल है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित जेएनवी द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन और एडमिशन की पुष्टि किए जाने के बाद ही मूल स्कूल से टीसी के लिए आवेदन करें। दाखिले के लिए पेरेंट्स को अपने जिले के नवोदय विद्यालय में संपर्क करना होगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.