जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, आधा दर्जन से ज्यादा चिकित्सक मिले अनुपस्थित, कार्यवाही के दिये निर्देश
जिलाधिकारी जितेन्द प्रताप सिंह ने आज प्रातः 10 बजे जिला चिकित्सालय (पुरूष) का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इमरजेन्सी वार्ड, जनरल वार्ड, ओ0पी0डी0, दवा वितरण कक्ष आदि को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

कानपुर देहात : जिलाधिकारी जितेन्द प्रताप सिंह ने आज प्रातः 10 बजे जिला चिकित्सालय (पुरूष) का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इमरजेन्सी वार्ड, जनरल वार्ड, ओ0पी0डी0, दवा वितरण कक्ष आदि को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में डा0 अशोक जतारया, डा0 पुष्कर आनन्द, डा0 राहुल ऋषि, डा0 अवधेश कटियार, डा0 रियाज अली मिर्जा, डा0 अजय प्रताप सिंह, डा0 धर्मवीर, डा0 जयवर्धन, डा0 रामकुमार अनुपस्थित रहे। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सीएमएस डा0 वन्दना सिंह को निर्देशित किया कि अनुपस्थित डाक्टरों के खिलाफ कार्यवाही करे।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन की डाक्टरों की उपस्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगी तथा कोई भी चिकित्सक अनुपस्थित न रहे इसके लिए सम्पूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। वहीं जिलाधिकारी ने अस्पताल में लगे पुराने पोस्टर बैनर को हटाये जाने के निर्देश दिये तथा कहा कि नये पोस्टर बैनर आदि लगाये जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अस्पताल में चिकित्सक समय से उपस्थित होकर मरीजों का इलाज करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। मरीजों को दवा अस्पताल से ही उपलब्ध करायी जाये, अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह आदि अधिकारीगण व चिकित्सक उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.