उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

सीबीएससी परीक्षा परिणाम में पुखरायां कस्बे के मैथ्स कोचिंग क्लासेज का रहा दबदबा,मेधावियों का किया गया सम्मान

सोमवार को घोषित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में कानपुर देहात के कोचिंग संस्थान के छात्र छात्राओं ने भी अपना जलवा कायम रखा।पुखरायां कस्बे के मीरपुर स्थित मैथ्स कोचिंग क्लासेज के छात्र छात्राओं ने भी घोषित परिणाम में उत्कृष्ट अंक हासिल कर अपनी सफलता का परचम लहराया।कोचिंग संचालक अनिल सर ने बताया कि संस्थान में हाईस्कूल के छात्र उत्कर्ष गौर ने गणित विषय में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर कोचिंग का ही नहीं अपितु सम्पूर्ण जनपद का नाम रोशन किया

पुखरायां।सोमवार को घोषित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में कानपुर देहात के कोचिंग संस्थान के छात्र छात्राओं ने भी अपना जलवा कायम रखा।पुखरायां कस्बे के मीरपुर स्थित मैथ्स कोचिंग क्लासेज के छात्र छात्राओं ने भी घोषित परिणाम में उत्कृष्ट अंक हासिल कर अपनी सफलता का परचम लहराया।कोचिंग संचालक अनिल सर ने बताया कि संस्थान में हाईस्कूल के छात्र उत्कर्ष गौर ने गणित विषय में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर कोचिंग का ही नहीं अपितु सम्पूर्ण जनपद का नाम रोशन किया।

वहीं विवेक सिंह ने 97,आस्था ने 95, तविश अली ने 95, सायमा ने 95, दिवा सचान ने 94, राज अग्रवाल ने 95, न्रपेंद्र ने 93, रुचि शर्मा ने 92, अग्रिमा ने 90, यश ने 89, आदित्य ने 88, कुशल मिश्रा ने 88, निहाल सिंह ने 89, दिव्यांशु कुशवाहा ने 88 तथा शांभवी ने 88 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने कोचिंग संस्थान का नाम रोशन किया।इंटरमीडिएट में छात्र क्रिश ने 96, दीपक ने 93, दिव्यांशु ने 91 तथा राशि ने 85 प्रतिशत अंक हासिल कर कोचिंग संस्थान तथा अपने माता पिता का मान बढ़ाया।

इस अवसर पर संस्थान में जश्न का माहौल रहा।संचालक अनिल सर ने सभी मेधावियों का मुंह मीठा करा एवं फूलमाला पहनाकर उत्साहवर्धन किया।छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी है।कठिन परिश्रम के बल पर जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है।उन्होंने परीक्षा में सफल सभी मेधावियों का आभार प्रकट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं भविष्य में उच्च शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर आसीन होने की कामना की।छात्र छात्राओं ने भी भविष्य में उच्च शिक्षा ग्रहण कर इंजीनियर बनकर समाज सेवा करने की बात कही।

Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button