मिस वर्ल्ड 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली Manasa Varanasi मानती हैं Priyanka Chopra को आदर्श
मानसा वाराणसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देख फैंस उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई से कर रहे हैं. मिस इंडिया का ताज जीतने से पहले मानसा मिस तेलंगाना का ताज भी अपने नाम कर चुकी हैं.

मुंबई,अमन यात्रा : दस फरवरी को आयोजित फेमिना मिस इंडिया में तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने बाजी मारी और ताज अपने नाम कर लिया. अब मानसा 16 दिसंबर को होने वाले मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट की तैयारी कर रही हैं.

मानसा वाराणसी मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट का हिस्सा बनेंगी इसकी खबरें पहले ही आ चुकी थीं. अब जब इस इवेंट में महज कुछ दिन ही बचे हैं तो मानसा एक बार फिर से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

मानसा वाराणसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देख फैंस उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई से कर रहे हैं. मिस इंडिया का ताज जीतने से पहले मानसा मिस तेलंगाना का ताज भी अपने नाम कर चुकी हैं.

मानसा का जन्म हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ था. पेशे से मानसा फाइनेंशियल एक्सचेंज इंफॉर्मेशन एनालिस्ट हैं. इनकी पढ़ाई वसावी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से हुई है.

बचपन से मानसा वाराणसी बहुत ही ज्यादा शर्मिली थीं. संगीत में इन्हें बहुत ही ज्यादा रूची है. साथ ही वो प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं.

मानसा बुक पढ़ने की काफी शौकीन हैं. वो अपनी लाइफ में तीन महिलाओं को सबसे ज्यादा महत्व देती हैं. मां, नानी मां और छोटी बहन. इन तीनों को ही मानसा अपने आदर्श के तौर पर देखती हैं.

बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपना डंका बजाने वाली प्रियंका चोपड़ा भी मानसा वाराणसी की आदर्श हैं.

मानसा भले ही मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हों लेकिन सोशल मीडिया पर अगर उनकी तस्वीरें देखें तो साफ पता चलता है कि वो अपनी जिंदगी कितने सामान्य ढंग से जीना पसंद करती हैं.

मानसा की स्माइल बहुत प्यारी है. उन्हें वेस्टर्न कपड़ों के साथ-साथ पारंपरिक परिधानों से भी बेहद लगाव है.

साड़ी में मानसा वाराणसी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मानसा को खाने में बिरयानी बहुत ही ज्यादा पसंद है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.