कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जिला कार्यक्रम अधिकारी को नदारद मिली आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, मानदेय रोकते हुए मांगा स्पष्टीकरण

जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव कानपुर देहात द्वारा अवगत कराया गया है कि जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में बाल विकास परियोजना अकबरपुर शहर स्लम के केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया.

अमन यात्रा, कानपुर देहात :  जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव कानपुर देहात द्वारा अवगत कराया गया है कि जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में बाल विकास परियोजना अकबरपुर शहर स्लम के केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें केंद्र कालीगंज प्रथम(अकबरपुर 1) में कार्यरत श्रीमती तनवीर, कालीगंज द्वितीय (अकबरपुर 2) में कार्यरत श्रीमती करिश्मा, सिद्धनगर प्रथम की श्रीमती अनीता द्विवेदी व सिद्धनगर द्वितीय की श्रीमती उमाकान्ती का केंद्र बंद पाया गया.
जिसके दृष्टिगत इनका मानदेय रोका गया। इससे प्रथक रामगंज प्रथम में श्रीमती अल्का  श्रीवास्तव, रामगंज द्वितीय की श्रीमती वाजिदा बेगम का केन्द्र खुला था बच्चों की संख्या कम थी, तथा इटैली की श्रीमती किरन बाथम, गाँधीनगर प्रथम की श्रीमती साधना सिंह, गाँधीनगर द्वितीय की श्रीमती स्नेहलता का केन्द्र खुला था बच्चों की संख्या शून्य थी जिसपर कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित ऑगनबाड़ी कार्यकत्री का स्पष्टीकरण तलब किया गया।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button