यूपी में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, काफी इन्तजार के बाद दिखेगी चहल-पहल
कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते काफी लम्बे समय से बंद चले आ रहे यूपी (UP) के स्कूलों में अब बच्चों का शोर सुनाई देगा. दरअसल, कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के बाद विभिन्न प्रदेशों ने स्कूलों (Schools) को खोल दिया है.

लखनऊ,अमन यात्रा : कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते काफी लम्बे समय से बंद चले आ रहे यूपी (UP) के स्कूलों में अब बच्चों का शोर सुनाई देगा. दरअसल, कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के बाद विभिन्न प्रदेशों ने स्कूलों (Schools) को खोल दिया है.
यूपी में इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं. प्रदेश में 14 फरवरी यानि सोमवार (Monday) से प्रदेश के सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे.
जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार स्कूलों में कोरोना (Corona) से बचाव का सख्ती से पालन होगा. पूर्व में राज्य में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जा चुके हैं. इन कक्षाओं (Classes) के स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोल दिया गया है.
कोरोना के चलते ऑनलाइन पढ़ाई से बोर हो चुके छात्र अब एक बार फिर स्कूलों में ऑफलाइन मोड (Offline Mode) में पढ़ाई करेंगे. उत्तर प्रदेश सहित तमाम राज्यों में कोरोना की रफ़्तार काफी कम हो चुकी है. इसी के चलते ये फैसला लिया गया है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.