सतीश कुमार, रनियां। सूबे की योगी आदित्यनाथ की सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी गौशालाओं में व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है। जिले में तैनात अफसरों की अनदेखी से गोवंश भूख, कमजोरी, बीमारी से जूझ रहे हैं। वहीं सरवनखेड़ा ब्लॉक के रायपुर कुकहट गांव में बनी गौशाला में गोवंशों को सूखा भूसा खिलाया जा रहा है। जिससे कई गोवंश कमजोर हो गए हैं। जबकि तीन गोवंशों की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
जनपद के सरवनखेड़ा विकासखंड के रायपुर कुकहट गांव स्थित गोशाला में वर्तमान समय में लगभग 114 गोवंश को संरक्षित किया जा रहा है। सरकार की मंशानुरूप इन सभी गोवंश को हरा चारा, भूसे के साथ चोकर, पशु आहार जैसे पौष्टिक आहार उनके चारे में दिए जाने की बात कही गई है। लेकिन यहां पर मुख्यमंत्री के आदेश तथा शासन की गाइडलाइन को पूरी तरह से हवा में उड़ाया जा रहा है। शनिवार को पड़ताल की तो गोवंशों को सूखा भूसा खिलाया जा रहा है। केयरटेकर होशियार सिंह व राघवेंद्र ने बताया कि 2 दिन पहले चोकर खत्म हो गया था। जिसकी सूचना सचिव को दी गई थी। लेकिन अभी तक चोकर नहीं आया है।
चोकर व पशु आहार न मिलने से कई गोवंश कमजोर हो गए हैं। इधर एक सप्ताह से हो रही बारिश से परिसर के हालात और भी खराब हो चुके हैं। इस संबंध में पंचायत सचिव रवि प्रताप सिंह ने बताया कि चोकर खत्म होने की सूचना मिली थी। जल्दी गौशाला में चोकर पहुंचाया जाएगा।
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
This website uses cookies.