जुआ खेलते हुए दो जुआरियों को पुलिस ने दबोचा, एक फरार
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सट्टी थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर सट्टी कस्बे में छापेमारी कर तांश के पत्तों द्वारा हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

ब्रजेंद्र तिवारी पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सट्टी थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर सट्टी कस्बे में छापेमारी कर तांश के पत्तों द्वारा हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

वहीं एक अन्य मौके से फरार हो गया।आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है। एस आई उमेश चंद्र ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह हमराहियों के साथ कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखते हेतु ड्यूटी पर मासूर थे कि उन्होंने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर कमलपुर गांव को जाने वाली सड़क पर एक पेड़ के नीचे ताश के पत्तों द्वारा हारजीत की बाजी लगाते हुए मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया वहीं एक अन्य व्यक्ति मौका पाकर फरार हो गया। पूंछतांछ में आरोपियों ने अपना नाम पता शीबू,इदरीश निवासी कस्बा व थाना सट्टी बताया है।आरोपियों के पास से मालफड़ में 1030 तथा जामातलाशी के दौरान 1000 रुपए बरामद किए गए हैं।थाना इंचार्ज शिवशंकर सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करके न्यायालय भेजा गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.