जेईई की परीक्षा 17 जुलाई को होगी, 14 अगस्त तक रिजल्ट
जेईई मेन परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. जॉइंट एंट्रेंस बोर्ड ने बुधवार को इस परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया. बोर्ड के मुताबिक यह परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित होगी.

JEE Main 2021: जेईई मेन परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. जॉइंट एंट्रेंस बोर्ड ने बुधवार को इस परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया. बोर्ड के मुताबिक यह परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित होगी. खास बात यह है कि जेईई मेन का रिजल्ट 14 अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा. कोरोना महामारी के कारण पिछले दिनों इस परीक्षा को पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया था. लंबे समय से इस परीक्षा के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श चल रहा था.
इस बार 92,695 छात्र देश के 174 केंद्रों पर आयोजित होने वाली जेईई मेन में शामिल होंगे. जॉइंट एंट्रेंस बोर्ड के मुताबिक रिजल्ट घोषित होने के बाद तीन चरणों में कैंडिडेट्स की काउंसलिंग पूरी की जाएगी. काउंसलिंग की प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी करने का प्लान है. लंबे समय से छात्र इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार बोर्ड ने परीक्षा का लेकर फैसला ले लिया.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.