कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

चार दिवसीय विशाल कजरी मेला एवं दंगल का हुआ शुभारंभ 

मलासा विकासखंड के अकोढी गांव स्थित पातालेश्वर धाम मंदिर परिसर में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से विगत कई वर्षों से आयोजित होने वाले चार दिवसीय विशाल कजरी मेला एवं दंगल का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर दूरदराज से आए पहलवानों ने अपने अपने करतब दिखाए।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के अकोढी गांव स्थित पातालेश्वर धाम मंदिर परिसर में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से विगत कई वर्षों से आयोजित होने वाले चार दिवसीय विशाल कजरी मेला एवं दंगल का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर दूरदराज से आए पहलवानों ने अपने अपने करतब दिखाए।वहीं मेले में बड़ी संख्या में महिलाओं तथा पुरुषों ने जमकर खरीददारी की तथा बच्चों ने झूले व खाने पीने की वस्तुओं का लुफ्त उठाया।वहीं मेले में सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिसफोर्स भी मौजूद रहा तथा लगातार लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।बताते चलें कि विकासखंड के अकोढी गांव स्थित पातालेश्वर धाम मंदिर परिसर में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से विगत कई वर्षों से लगातार विशाल कजरी मेला एवं दंगल का आयोजन किया जा रहा है।शुक्रवार को मंदिर परिसर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार दिवसीय विशाल मेला एवं दंगल का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर दंगल में दूरदराज से आए पहलवानों ने कोंच शब्बीर खान की मौजूदगी में अपने अपने दांव पेंच दिखाकर माहौल को गर्म बनाए रखा।जिन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा रहा।वहीं इस अवसर पर दूरदराज से आई महिलाओं ने मेले में गृहस्थी से जुड़ा सामान खरीदा तो युवतियों से सौंदर्य प्रसाधन से संबंधित खरीददारी की।बच्चों ने झूले तथा खाने पीने की वस्तुओं का लुफ्त उठाया।मेले में सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा तथा लगातार घूम घूम कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान मो नफीस ने कहा कि कुश्ती उत्तर प्रदेश की शान रही है।

 

मगर यह धीरे धीरे विलुप्त होती जा रही है।कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए वह लगातार प्रयास करेंगे तथा सरकार से अनुरोध करेंगे कि उत्तर प्रदेश में कुश्ती को बढ़ावा दिया जाए।इस मौके पर महंत अनमोल दास त्यागी,पूर्व प्रधान राजकुमार त्रिवेदी,कुशल पाल सिंह सेंगर,अमित तिवारी,जगपाल पाल,डॉक्टर अमिताभ पाल, मिंटू त्रिवेदी,टम्मू त्रिवेदी,फिरोज खान,जीतू सिंह तोमर,डॉक्टर सईम रजा,एस आई चरन सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं,पुरुष तथा बच्चे मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button