जो भक्त सच्चे मन से श्री गणेश जी की आराधना करते हैं, उनकी विघ्न बाधाएं दूर होती हैं : बबलू राजा
सरवनखेड़ा ब्लाक के गगरौली गांव में आयोजित द्वितीय गणेश महोत्सव में शनिवार को जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष अरुण यादव उर्फ बबलू राजा ने फीता काट कर उद्घाटन किया। आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
- गणेश महोत्सव में जवाबी कीर्तन कार्यक्रम का सपा जिलाध्यक्ष बबलू राजा ने फीता काट कर उद्घाटन किया
अमन यात्रा, सरवनखेड़ा : सरवनखेड़ा ब्लाक के गगरौली गांव में आयोजित द्वितीय गणेश महोत्सव में शनिवार को जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष अरुण यादव उर्फ बबलू राजा ने फीता काट कर उद्घाटन किया। आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। वहीं दोपहर समय शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा। जिसमें क्षेत्र भर से पहुंचे भक्तों ने बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
सरवनखेड़ा विकासखंड के गांव गंगरौली में द्वितीय गणपति महोत्सव के अंतिम दिन जवाबी कीर्तन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सपा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ बबलू राजा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ बबलू राजा का युवा कमेटी के अनुज यादव, आलोक यादव, ऋषभ यादव, किशन यादव द्वारा फूल मालाओं व अंग वस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। वही वशिष्ठ अतिथि सपा नेता शिशुपाल सिंह यादव, समाजसेवी विकास सिंह चौहान, युवा सपा नेता बीनू यादव का कमेटी के अशीष यादव, कौशलेंद्र यादव, सनद, अमन, गौरव, उपेंद्र ने फूल मालाओं तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया। मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ बबलू राजा संबोधित करते हुए कहा कि जो भक्त सच्चे मन से श्री गणेश जी की आराधना करते हैं, उनकी विघ्न बाधाएं दूर होती हैं।
उन्होंने कहा कि आप लोगों द्वारा मुझे इस भव्य कार्यक्रम में बुलाया गया है, इसका मैं तहे दिल से शुक्रगुजार हूं, आप लोगों की एक आवाज पर आपके साथ कंधा से कंधा मिलने का कार्य यह बबलू राजा करेगा। इस दौरान गणपत बप्पा मोरया की धुन में आसपास क्षेत्र का वातावरण गूंजयमन हो गया। वही भंडारा दोपहर को शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। भंडारे में पहुंचे भक्तों को बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ गंगरौली गांव की युवा कमेटी द्वारा प्रसाद ग्रहण कराया गया।
कार्यक्रम में राम प्रताप यादव पूर्व प्रधान, रामसूरत, सुभाष यादव, राजेंद्र यादव, राहुल यादव, रामचंद्र उर्फ सिपाही, जितेंद्र के अलावा युवा कमेटी के सत्यजीत यादव, हाकिम सिंह, विश्वजीत, भानु प्रताप सिंह, रमेश साहू, रघुवीर यादव शिशुपाल सिंह, विकास सिंह चौहान, बीनू यादव, ऋषभ यादव, अनुज, आलोक। विकास सिंह चौहान व बीनू यादव को गणेश जी की प्रतिमा भेट करते ऋषभ यादव, कौशलेंद्र। आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे .