टीवी से लेकर बॉलीवुड में तहलका मचा चुकी हैं Sanjeeda Sheikh, देखिए इनकी खूबसूरत तस्वीरें
संजीदा शेख हिंदी टेलीविजन जगत की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. 20 दिसंबर 1984 को संजीदा अपना 36 वां जन्मदिन मना रही हैं.

मुंबई,अमन यात्रा : संजीदा शेख हिंदी टेलीविजन जगत की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. 20 दिसंबर 1984 को संजीदा अपना 36 वां जन्मदिन मना रही हैं. संजीदा का जन्म कुवैत में हुआ था जबकि उनकी परवरिश अहमदाबाद, गुजरात में हुई है.

संजीदा ने कई डेली सोप्स में काम किया है. उन्होंने 2005 में टीवी शो ‘क्या होगा निम्मो का’ से टीवी डेब्यू किया था. इस सीरियल में वह निम्मो का किरदार निभाती नजर आई थीं.

इसके बाद 2007 में स्टारप्लस के सीरियल ‘कयामत’ में उन्होंने वैम्प का किरदार निभाकर सबको चौंका दिया था.

2008 में ये कपल ‘सीरियल क्या दिल में है’ में भी साथ नजर आया था. संजीदा ‘एक हसीना थी’, ‘लव का है इंतज़ार’, ‘इश्क का रंग सफेद’ जैसे सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं.

संजीदा और आमिर शो के सेट पर ही करीब आए थे और 2012 में दोनों ने शादी कर ली थी.

इस साल संजीदा के निजी जीवन पर कई कयास लगाए गए. अगस्त 2020 में इस बात का खुलासा हुआ था कि सरोगेसी के जरिए दोनों एक बेटी के माता-पिता बने हैं.

संजीदा और आमिर के रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं और ये दोनों पिछले साल से अलग रह रहे हैं. हालांकि दोनों ने अपनी दूरी की वजह कभी भी खुलकर साझा नहीं की है.

संजीदा ने ना सिर्फ टीवी बल्कि फिल्मों में भी काम किया है. वह अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर ‘बागबान'(2003) में भी नज़र आ चुकी हैं.

2020 में संजीदा ने दो वेबसीरीज में भी काम किया है. वह ‘तैश’ और ‘काली कुही’ जैसी वेबसीरीज में नजर आ चुकी हैं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.