विकास सक्सेना , औरैया। गत 21 फरवरी 2023 को वादी नरेन्द्र सिंह पुत्र सागर सिंह निवासी भीखापुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया द्वारा थाना कोतवाली औरैया में तहरीर दी गयी जिसमें 10 अभियुक्तगणो द्वारा मेरे भाई को ईट-पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया में हत्या एवं अन्य धारा में बनाम 10 अभियुक्तगणो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। घटना की संवेदनशीलता व गम्भीरता के दृष्टिगत घटना के अतिशीघ्र सफल अनावरण व वास्तविक अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एसओजी टीम औरैया व थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम को गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। पुलिस ने घटना का खुलासा किया है।
पुलिस ने डबल मर्डर कांड का खुलासा करते हुए बताया कि गठित पुलि स टीमों द्वारा घटना के अनावरण के लिए काफी लगनशीलता के साथ इलेक्ट्रानिक व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम व एसओजी टीम औरैया द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर दिनांक 23 फरवरी 2023 को ग्राम भीखापुर से अभियुक्तगण शिवम सिह पुत्र प्रताप सिह निवासी ग्राम भीखापुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र करीव 25 वर्ष, सुरेन्द्र उर्फ गव्वर पुत्र मोहर सिह निवासी ग्राम भीखापुर थाना कोतवाली औरैया उम्र करीव 42 वर्ष व नारायण सिह पुत्र रामवीर सिह निवासी ग्राम भीखापुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, तथा कब्जे से एक अदद रायफल लाइसेन्सी नम्वर 87 एबी 2574 मृतक अरूण सिह उर्फ बबलू सेंगर पुत्र महेन्द्र सिह सेंगर निवासी ग्राम भीखापुर हाल निवासी मुहल्ला ब्रह्मनगर थाना कोतवाली औऱैया जनपद औऱैया की है।
जिसमे वट नही है, राइफल का कुछ हिस्सा टूटा हुआ है। बरामद किया गया है, तथा शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अथक प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में रवि श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली औरैया मय पुलिस टीम, प्रवीन कुमार, एसओजी प्रभारी मय टीम शामिल रहे।